पांच पंचायतों में होगी पैक्स की चुनाव, चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
चकाई/चंद्रमंडीह (जमुई)। चकाई प्रखंड में पैक्स चुनाव के समय 23 पंचायतों में से 18 पंचायतों में चुनाव हुआ तथा पांच पंचायतों में कोरम पुरा नही होने के कारण पैक्स का चुनाव नही हो पाया था। बांकी बचे शेष पांच पंचायतों में आठ अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है त्यों-त्यों पंचायतों के पैक्स उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार तेज होता जा रहा है। पैक्स अध्यक्ष पद को हासिल करने के लिए रामचंद्रडीह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के महिला उम्मीदवार वीणा मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ रामचंद्रडीह पंचायत के पाटजोरी, मत्तेडीह, गरभूडीह, नारोडीह, बदियाडीह, छछुडीह, कपरीडीह, गरही सौतारी, पीपरा आदि दर्जनो गांवों का सधन दौरा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही साथ श्रीमति मिश्रा ने मतदाताओं से यह भी कहा कि इस बार पैक्स चुनाव में मतदाता मालिक मुझे प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति लिमिटेड को सुचारु रुप से चलाने के लिए मुझे जिताते है तो मतदाओं मालिकों के विशवास पर खड़ा उतरुगीं और लोगों को हर सहायता का लाभ दिलाने के लिए हर समय तैयार रहुंगी। उन्होने यह भी बताया कि रामचंद्रडीह पंचायत के किसानों को अपने-अपने धान को बेचने के लिए दुसरे पंचायत के पैक्स अध्यक्षों के घरों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस दृश्य को देखकर मेरा हृदय कंपमान हो रही है।मैं यहां के किसानों को हंसते हुए देखना चाहती हूं नाकि अपने धान बेचने के लिए उसे पसीना बहाना पड़े। पंचायत के किसानों द्वारा धान बेचने के लिए ऐड़ी चैटी एक करने के बाबजूद भी धान क्रय केंद्र पर धान नही लिया गया। हारकर यहां के किसान बिचैंलियों के हाथों अपना धान बेच देना पड़ा। मौके पर सुभाष पांडेय, पप्पु राय, गन्नु पासवान, मिथिलेश राय, मोहन राय, संजय राय, प्रदीप राय, अनिल मिश्रा के साथ -साथ दर्जनो लोग श्रीमति मिश्रा के साथ चल रहे थे।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed