नेपाल के भूकंप से टूटा बिहार का सपना
नीरज सहाय. पटना
नेपाल में आए भूकंप ने न केवल जानमाल की बबार्दी की बल्कि कुछ लोगों के सपने भी चकनाचूर कर डाले। अंडर-14 भारतीय महिला फुटबाल टीम शनिवार को तीसरे स्थान के लिए ईरान के खिलाफ होने वाले मैच खेलने के लिए काठमांडू गई थी। लेकिन भूकंप की वजह से उनका मैच ड्रॉ हो गया और उनके देश, राज्य और शहर का नाम रोशन करने का सपना भी खत्म हो गया। गरीबी और संसाधनों की तंग गलियों से सीना तान कर निकल जाने वाली अंडर-14 भारतीय फुटबाल टीम की कप्तान सोनी कुमारी काठमांडू से आज सुबह पटना पहुंचीं। सोनी का चयन भारतीय कैंप में हुआ था और उन्हें प्रशिक्षण के लिए गुजरात भेजा गया जहां उन्हें टीम का कप्तान चुना गया। उन्होंने बताया, हमने खूब मेहनत की थी. तीसरे स्थान के लिए शनिवार को हमारा मैच ईरान से था। हम सब दशरथ स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। वहां भूकंप का पहला झटका आ चुका था। हम सब काफी डर गए थे और रो रहे थे। हमारा मैच भी ड्रॉ हो गया। बिहार के छोटे से शहर नरकटियागंज की रहने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा सोनी के पिता तांगा चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। बिहार की राजधानी पटना में खेल और खिलाड़ी एक बार फिर सियासी और प्रशासनिक अनदेखी का शिकार हुआ। पटना एयरपोर्ट पर पहुंची इस टीम के सदस्यों का स्वागत करने के लिए राज्य सरकार का कोई भी मुलाजिÞम उपस्थित नहीं था और न ही मीडिया ने उसकी सुध लेने में कोई रुचि दिखाई।
सीवान की रहने वाली टीम की दूसरी सदस्य निशा कुमारी कहती हैं कि टीम 18 अप्रैल को काठमांडू के लिए रवाना हुई थी. वह बताती हैं, ह्यह्यमैच एक बजे से शुरू होने वाला था। हम सब ड्रेसिंग रूम में थे तभी भूकंप आ गया। मैडम के कहने पर हम ग्राउंड में चले गए। बहुत भयंकर स्थिति थी और सभी डरे हुए थे। अफसोस जताते हुए निशा कहती है कि उनलोगों का सपना पूरा नहीं हुआ। एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए उनके कोच सुनील वर्मा, संजय पाठक और बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैय्यद इम्तियाज हुसैन मौजूद थे। बीबीसी से
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed