तांत्रिक के स्मृति में आयोजित भंडारा में जख्मी हुए 3 लोगों की मौत
धीरज कुमार,नवादा। तांत्रिक आत्मानंद के निधन के उपरांत उनके भंडारा कार्यक्रम में आयोजन के दौरान हुई दुर्घटना में मृतकों की अब 4 हो गई है। गौरतलब है की शुक्रवार की रात्रि में अकबरपुर के शंकरबीघा गांव के मठ में भंडारा के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से उक्त हादसा हुआ था। जिसमे बुरी तरह जख्मी 3 अन्य लोगो की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गई। काशी के प्रकांड विद्वानों का मानना है की उनकी शांति के लिए हवन क्रिया का कार्य जारी रहेगा।वैसे यह आगामी मंगलवार को संम्पन होने वाला था लेकिन अदभूत घटनाओ के कारण समय का विस्तार किया गया है।ग्रामीणों का कहना है की जो उनकी चर्चा बारबार करता है वह व्यक्ति मुश्किल में पड़ जा रहा है।मंदिर मे विशाल नाग सर्प के बार बार निकलने और गायब होने का नजारा यहाँ चर्चा का विषय बन गया है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed