डायन बता महिला वार्ड सदस्य की हत्या

dayan symbolic photo

गया/इमामगंज। इमामगंज प्रखंड के दुभल पंचायत की वार्ड संख्या छह की सदस्य देवंती देवी को डायन बता कर लोगों ने मार डाला। बुधवार की सुबह मैरा प्राथमिक विद्यालय के समीप कुंए से उसका शव मिला। ग्रामीणों की सहायता से कुंए से शव निकाला गया। देवंती के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार एवं भाई संतोष कुमार (चण्डी स्थान, आमस) ने पुलिस को बताया कि दो-तीन माह से देवंती को गांव के कुछ लोग डायन बताकर प्रताड़ित कर रहे थे। 30 मार्च की शाम से देर रात तक घर में ओझा-गुनी का खेल चलता रहा। रात बारह बजे देवंती को हवन की राख बधार में फेंककर आने को कहा गया। राख फेंकने गई देवंती घर नहीं लौटी। एक दिन बाद उसका शव कुंआ से बरामद किया गया।
इमामगंज-डुमरिया पथ को ग्रामीणों ने किया जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पास शव रखकर सुबह 11 बजे से शाम पांच तक इमामगंज-डुमरिया मुख्य पथ जाम कर दिया। इसकी सूचना पर इमामगंज थानाध्यक्ष नीलकमल, सीओ महेन्द्र प्रसाद, पंचायत के मुखिया चंद्रदेव यादव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटवाया। सीओ ने सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने परिजनों से थाना में मामला दर्ज कराने की बात कही। मुखिया ने तत्काल कबीर अंत्येष्टी योजना की राशि परिवारवालों को मुहैया करायी। जाम हटने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी और पोस्टमॉर्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इमामगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में ओझा उपेन्द्र प्रसाद (मंगरू खुर्द, रौशनगंज) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता के परिजनों को गांव के जिन लोगों पर शक है, उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराने को कहा गया है। नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा।
अधिकारी ने कहा : मामले का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मृतका के पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करेगी। –अजय कुमार, डीएसपी शेरघाटी






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com