‘जंगल राज 2’ का जवाब ‘भारतीय जुंबलबाज पार्टी’

नीतीश ने भाजपा से वर्ष 2002 के गुजरात दंगे पर सवाल किया

नीतीश ने भाजपा से वर्ष 2002 के गुजरात दंगे पर सवाल किया

पटना। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कल बेंगलुरू में बैठक के दौरान बिहार में  ‘जंगल राज 2’ की टिप्पणी से तिलमिलाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पार्टी से सवाल किया कि ‘वर्ष 2002 का गुजरात दंगा क्या था’?
भाजपा अध्यक्ष शाह ने कल बेंगलुरू में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि बिहार में ‘जंगल राज 2’ लौट आया है। इस तल्ख टिप्पणी से नाराज नीतीश ने भाजपा पर करारा पलटवार करते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गोधरा का 2002 का दंगा क्या था, इसका जवाब दें।
पटना में पथ निर्माण विभाग के आज यहां एक कार्यक्रम में भाग लेकर निकले नीतीश ने कहा कि उन्हें अन्य स्थानों पर कानून व्यवस्था के बारे में बात करने का क्या नैतिक अधिकार है। अपने उत्तराधिकारी जीतन राम मांझी के बागी बन जाने पर पिछले 22 फरवरी को चौथी बार मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है।
शाह के भाजपा के दस साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने के दावे के बारे में नीतीश ने कहा कि उनकी हवा निकल गयी है और सत्ता में एक साल पूरा होने से पहले ही उन्हें लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है।
उन्होंने भाजपा पर ‘जुंबलेबाजी’ :बडेÞ-बडेÞ दावे’ करने में माहिर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस दल का नाम ‘भारतीय जुंबलबाज पार्टी’ होता तो अच्छा होता। शाह ने बेंगलुरू में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कल आरोप लगाया कि राजग से जदयू के अलग होने के बाद बिहार में ‘जंगल राज 2’ लौट आया है और विश्वास के साथ कहा कि राज्य की जनता इस साल बाद में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जनादेश देगी।  उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद जिसके 1990 से 2005 तक के शासनकाल को खराब कानून व्यवस्था के कारण विपक्ष द्वारा ‘जंगलराज’ की संज्ञा दी गयी थी के समर्थन से नीतीश सरकार चल रही है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com