गरीब सवर्ण छात्रों को छात्रवृति पर फैसला जल्द
पटना। राज्य के गरीब सर्वण छात्रों को छात्रवृति देने के मुद्दे पर फैसला जल्द हो सकता है। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। प्रस्ताव तैयार है जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जा सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले पखवारे मधुबनी जिले के लोहा गांव स्थित हाई स्कूल के हीरक जयन्ती समारोह में गरीब सवर्ण छात्रों को भी छात्रवृत्ति देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इसके लिए सवर्ण आयोग की रिपोर्ट का सरकार को इंतजार है।
जानकारी के अनुसार विभाग ने सवर्ण आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सवर्ण गरीबों को छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव तैयार किया है। इससे सवर्ण छात्रों के अभिभावकों की आमदनी की सीमा सरकार तय करेगी। उस सीमा के भीतर की आमदनी वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। वर्तमान में सरकार अल्पसंख्यक, पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों छात्रों को छात्रवृत्ति देती है। अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए यह व्यवसथा अनुसूचित जाति जनजाति विभाग करता है। उनके लिए योजना अलग है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed