करोड़ों की लागत से सांसद ने किया कई सड़कों का निर्माण
चंद्रमंडीह-जमुई। चकाई प्रखंड के नक्सल प्रभावित ईलाकों के कई दुर्गम सड़कों का शिलान्यास जमुई सांसद चिराग पासवान एंव लोजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह के द्वारा शनिवार को संयुक्त रुप से किया गया। इस दौरान सांसद श्री पासवान ने बताया कि चकाई प्रखंड के जिन ईलाकों में सड़क निर्माण कार्य नही हुआ है वैसे जगहों को चिन्हित कर सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि करोड़ों की लागत से शिलान्यास की गई सड़कों में रामसिंहडीह एलओसी 6 से ककोरिया तक सड़क निर्माण, माधोपुर डढ़वा विशनपुर होते हुए नोनियातरी तक सड़क निर्माण, गजही एलओसी से कोरईया तक सड़क निर्माण, पोझा बोंगी धमना होते हुए भेलवाघाटी तक सड़क निर्माण, गोंदलवाड़ी से बानाडीह तक सड़क निर्माण, बुघुआडीह से माधुरी तक सड़क निर्माण, छोटकी केरवाटांड़ से बड़की केरवाटांड़ तक सड़क निर्माण, मुड़ाटांड़ से बासुकीटांड तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। वही लोजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि नक्सल प्रभावित ईलाकों में सड़क निर्माण कार्य होने से इन सुदूर ईलाकों के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी साथ ही साथ रोजगार के कई रास्ते खुलेगें। मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष मोतीउल्लाह, मीडिया प्रभारी उपेंद्र आजाद, बुद्धिजिवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयनंदन प्रसाद , लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बिन्देश्वरी वर्मा, प्रेम प्रकाश चैधरी, सुदीप चैधरी, राजेश साह, सासंद प्रतिनिधि जीवन सिंह आदि दर्जनों लोजपा नेता एंव कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed