इलाज के नाम पर होती थी ऐय्याशी
बाबा के साथ 12 लड़कियां गिरफ्तार,पहले नरकटियागंज में बेचता था छड़-सीमेंट, बाद में करने लगा ओझइती, खूबसूरत लड़कियों पर रखता था नजर,
बिहार कथा. बेतिया।
इलाज के नाम पर यौन शोषण का एक मामला बेतिया में सामने आया है। भूत प्रेत से मुक्ति के लिए आने वाली महिलाओं के साथ बाबा यौन शोषण किया करता था। एक पीड़िता के आरोप पर कार्रवाई करते हुए बेतिया पुलिस ने आरोपी शमीम बाबा के साथ उसके घर से 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। बाबा ने युवतियों को जिन्न से मुक्ति दिलाने के नाम पर अपने घर पर बुलाया था। जिस समय बाबा को पकड़ा गया, वह एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। पुलिस के अनुसार अन्य युवतियां भी घर में आपत्तिजनक हालत में मिलीं। बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, बाबा के आवास से मिली युवतियों को उनके घर जाने दिया गया।
शमीम मुलत: पिपरा दिउलिया गांव का रहनेवाला है। उसके पिता पुरानी घड़ियों को बनाने का काम किया करते थे। शमीम की तीन बड़ी बहनें हैं। अपने भाई-बहनों में यह घर में सबसे छोटा है। शमीम ने 10 साल पहले नरकटियागंज में सीमेंट-छड़ की दुकान खोला करता था। उसी समय से यह भूत-प्रेत और जिन्न भगाने का काम करने लगा। यहां पर इलाज के लिए आने वाले लोग आरोप लगाते हैं कि बाबा के निशाने पर युवतियां व महिलाएं होती थीं। उन्हें विशेष तौर पर यहां जिन्न भगाने के नाम पर अपने घर बुलाया जाता था। आसपास के लोगों का कहना है कि नाम बढ़Þने के साथ उसके यहां जिन्न भगाने के लिए आनेवाली महिलाओं व युवतियों की संख्या बढ़Þने लगी। इसके बाद उसने अपना मूल काम छोड़कर भूत प्रेत भगाने का काम करने लगा।
हर दिन आती थी दर्जनों महिलाएं
35 वर्षीय शमीम के घर प्रति दिन दर्जन भर से ज्यादा महिलाएं और युवतियां भूत- प्रेत व जिन्न भगवाने के नाम पर लोग आते हैं। बताते हैं कि अंधविश्वास में लेकर बाबा बना शमीम युवतियों को अपनी हवस का शिकार बनाया करता था। पुलिस जब उसको गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने वहां का नजारा देख कर दंग रह गई। पुलिस अधिकारियों की टीम जब बाबा से पूछताछ के लिए पहुंची तो बाबा आपत्तिजनक हालत में थी। वह एक युवती को अपने सीने से चिपकाए हुए था, वो उसके शरीर से शैतानी जहर निकालने का ढोंग कर रहा था। बाबा के आसपास एक दर्जन अन्य युवतियां भी आपत्तिजनक हालत में थीं।
ढोंग के नाम पर पुलिस को डराया
बाबा को जब अपने घर में पुलिस के आने की बात पता चली, तो उसने अपने ढोंग को और बढ़Þा दिया। जोर-जोर से शैतानी जहर के निकलने की बात कहने लगा। जब पुलिसवालों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने कहा कि वह अभी उनके साथ नहीं जा सकता। पुलिसवालों ने जब बाबा से जबरदस्ती करने की कोशिश की, तो उसने उनलोगों को भी धमकी दी और जिन्न का हवाला देने लगा, लेकिन बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।
झाड़-फूंक के नाम पर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाया
पुलिस की जांच में पता चला कि जिस युवती ने बाबा की शिकायत की है, उसके साथ उसने झाड़-फूंक के नाम पर लगभग दो साल तक शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने जब इसका विरोध किया, तो बाबा ने कहा कि वह उससे शादी कर लेगा, लेकिन इसी बीच युवती को पता चला कि बाबा की शादी 15 अप्रैल को कहीं और होनेवाली है। युवती ने इसके संबंध में जब ढोगी अमन बाबा से पूछा, तो उसने उसे मौके से भगा दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि ढोंगी अमन बाबा युवतियों व महिलाओं को फंसाने में माहिर है। अपने यहां आनेवाली खूबसूरत युवतियों पर नजर रखता था, जो युवती उसे पसंद आती थी, उसको बीमारी आदि बता कर उसके परिजनों का विश्वास जीत लेता था। इसके बाद अपना घिनौना खेल शुरू कर देता था।
शिकायत मिलने पर एसपी ने की कार्रवाई
एसपी सौरभ शाह को गुरुवार 10 अप्रैल को बाबा शमीम के ढोंग के बारे में जानकारी मिली थी। बताया जाता है कि एसपी जनता दरबार खत्म करने के बाद वापस अपने आवास पर जा रहे थे। इसी बीच एक युवती उनके पास पहुंची। उसने बाबा के बारे में सारी कहानी बताई। उसने बताया कि बाबा भूत भगाने के नाम पर महिलाओं व युवतियों को शोषण करता है। बाबा के बारे में जानकारी मिलने के बाद एसपी ने नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार को बाबा शमीम की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। बेतिया के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने बताया कि धर्म व बीमारी की आड़ में घिनौनी हरकत करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच कराई जा रही है। अगर मामला सत्य पाया गया, तो आरोपित व उसके सहयोगियों पर पास्को एक्ट की तहत प्राथमिकी कर कार्रवाई की जाएगी।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed