31 को सारण में मांझी की स्वाभिमान रैली, दिखाएंगे शक्ति प्रदर्शन

saran garib swabhiman railly
राजू जयसवाल,छपरा।
पूर्व पीएचईडी मंत्री महाचंद्र सिंह ने कहा कि सूबे में जाति प्रथा जो उभरी थी वह ध्वस्त हो गई है। अब सिर्फ गरीब और अमीर जात रह गया है। गरीब की संख्या ज्यादा है और अमीर को उगुली पर गिना जा सकता है। श्री सिंह आगामी 31 मार्च को होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की गरीब स्वाभिमान रैली की तैयारियों का जायजा लेने छपरा पहुंचे थे। रामजयपाल कॉलेज में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने निर्वाचन क्षेत्र के सभी लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विगत दिनों पटना में छात्रों के साथ हुए लाठी चार्ज की घटना के बाद छात्र द्वारा आयोजित 30 मार्च को बिहार बंद को लेकर माननीय नेता ने छात्रहित को ध्यान रखकर अपनी रैली की तिथि बढ़ा दी है। कार्यकर्ताओ की भावनाओं का आदर करते हुए 31 मार्च  को पूर्वत समय पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोनपुर से लेकर छपरा तक आने के क्रम में दर्जनों स्थानों पर कार्यकतार्ओे द्वारा रैली की सफलता को किए गए आयोजन को दिखाया गया। गंडक नदी सोनपुर से छपरा तक 60 से अधिक तोरण द्वार बनाए गए। सारण की प्रमंडलीय रैली रिकॉर्ड तोड़ होगी। रास्ते की तैयारियों को देखते हुए मुख्यमंत्री  से आग्रह किया गया हैं कि वे निर्धारित समय से पूर्व छपरा के लिए प्रस्थान करें। जिस तरह से लोगों के बीच आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इस वजह से अन्य प्रमंडलों की अपेक्षा यह  19 की बजाय 20 होगी। राज्य का सियासी पारा उपर चढ रहा है। हर तबका उत्साहित है। यह 31 मार्च की रैली में दिखेगा। छपरा के अलावे गोपालगंज, सीवान  के हजारों लोग भी रैली में उपस्थित होगें। जीतन राम मांझी की आंधी छपरा में पूर्णतया दिखेगी। इस  मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश सिंह टून्ना, अजीत सिंह, रविन्द्र मिश्र, राम बाबू राय, सुपेन्द्र नाथ चैधरी, शैलेन्द्र सिंह डीक, वीरेन्द्र ओझा सहित दर्जनों हम कार्यकर्ता उपस्थित थे।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com