Sunday, March 22nd, 2015
रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों से खोला डिग्री कॉलेज
सीवान: समाज में शिक्षा का अलख जगाना ही इनके जीवन का मकसद है. इन्हें सीवान का कोई गांधी कहता है,तो कोई मालवीय. जिला मुख्यालय से 30 किमी दक्षिण रघुनाथपुर के पंजवार गांव के रहनेवाले घनश्याम शुक्ल ने अपने जीवन को युवा अवस्था से ही समाज के लिए समर्पित कर दिया. किसान आंदोलन में जेल गये, तो कैदियों को नियमानुसार भोजन उपलब्ध कराने के लिए अनशन पर बैठ गये. जयप्रकाश आंदोलन में इलाके में हरिजन सहभोज कराया तथा क्षेत्र में आंदोलन की अगुआई की. समाजवादी विचारधारा से प्रभावित घनश्याम ने जबRead More