‘हम’ 125 सीटों पर लड़ेगा विधानसभा चुनाव: मांझी

jeetan ram majhi
पटना.  पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि उनका मोरचा 125 विधानसभा क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा . उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को गांधी मैदान में गरीब स्वाभिमान रैली होगी जिसमें नयी पार्टी का एलान किया जायेगा. पार्टी का नाम हम या कोई और हो सकता है.
एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में मांझी ने बताया कि उनके दल का तालमेल भाजपा से होगा. हालांकि अभी भाजपा के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नजरिया पहलेवाला नहीं रह गया है. उनका सांप्रदायिकता पर नजरिया बदल गया है.  बिहार का विकास मोदी के साथ ही हो सकता है. उन्होंने अपने कैबिनेट के लिए गये फैसलों को बदलने पर बताया कि पूर्व की सरकार के सभी फैसले जनहित  को ध्यान में रखकर किये गये हैं. नीतीश उन फैसलों को बदलकर जनहित के मुद्दे को दरकिनार कर रहे हैं. नीतीश को भी बहुमत है ही नहीं तो वह कैसे कोई निर्णय ले रहे हैं. अगर बिना बहुमत हासिल किये हुए वह पहले के कैबिनेट के निर्णय को गलत मानते हैं तो उनका निर्णय कैसे सही हो सकता है. इसके विरोध में नौ मार्च को वे गांधी मैदान में उपवास रखेंगे.





Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com