‘हम’ 125 सीटों पर लड़ेगा विधानसभा चुनाव: मांझी
पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि उनका मोरचा 125 विधानसभा क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा . उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को गांधी मैदान में गरीब स्वाभिमान रैली होगी जिसमें नयी पार्टी का एलान किया जायेगा. पार्टी का नाम हम या कोई और हो सकता है.
एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में मांझी ने बताया कि उनके दल का तालमेल भाजपा से होगा. हालांकि अभी भाजपा के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नजरिया पहलेवाला नहीं रह गया है. उनका सांप्रदायिकता पर नजरिया बदल गया है. बिहार का विकास मोदी के साथ ही हो सकता है. उन्होंने अपने कैबिनेट के लिए गये फैसलों को बदलने पर बताया कि पूर्व की सरकार के सभी फैसले जनहित को ध्यान में रखकर किये गये हैं. नीतीश उन फैसलों को बदलकर जनहित के मुद्दे को दरकिनार कर रहे हैं. नीतीश को भी बहुमत है ही नहीं तो वह कैसे कोई निर्णय ले रहे हैं. अगर बिना बहुमत हासिल किये हुए वह पहले के कैबिनेट के निर्णय को गलत मानते हैं तो उनका निर्णय कैसे सही हो सकता है. इसके विरोध में नौ मार्च को वे गांधी मैदान में उपवास रखेंगे.
एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में मांझी ने बताया कि उनके दल का तालमेल भाजपा से होगा. हालांकि अभी भाजपा के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नजरिया पहलेवाला नहीं रह गया है. उनका सांप्रदायिकता पर नजरिया बदल गया है. बिहार का विकास मोदी के साथ ही हो सकता है. उन्होंने अपने कैबिनेट के लिए गये फैसलों को बदलने पर बताया कि पूर्व की सरकार के सभी फैसले जनहित को ध्यान में रखकर किये गये हैं. नीतीश उन फैसलों को बदलकर जनहित के मुद्दे को दरकिनार कर रहे हैं. नीतीश को भी बहुमत है ही नहीं तो वह कैसे कोई निर्णय ले रहे हैं. अगर बिना बहुमत हासिल किये हुए वह पहले के कैबिनेट के निर्णय को गलत मानते हैं तो उनका निर्णय कैसे सही हो सकता है. इसके विरोध में नौ मार्च को वे गांधी मैदान में उपवास रखेंगे.
« जहां शुभ मानकर होती है चमगादड़ों की पूजा (Previous News)
(Next News) तीन बच्चों के साथ तालाब में कूदी मां, दो डूबे »
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed