स्कूल में शिक्षक को हार्ट अटैक, शिक्षकों में मातम
चंद्रमंडीह (जमुई)। शैक्षणिक अंचल चंद्रमंडीह अंर्तगत उत्मित मध्य विद्यालय भातुसार में प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह की मौत हार्टअटैक होने से हो गई। जानकारी के अनुसार चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चौफ ला पंचायत अंर्तगत भातुसार विद्यालय में प्रतिदिन की भांती गु.वार सुबह प्रधानाध्यापक बेगुसराय निवासी रविंद्र सिंह विद्यालय पहुंचकर सर्व प्रथम विद्यालय को खोले और विद्यालय से संबंधित कार्य को निपटा रहे थे कि इसी दौरान हार्ट अटैक हो गयीÞजिस कारण श्री सिंह के छाती तथा सर में जोरदार दर्द होने लगा Þदर्द ज्यादा होने पर बच्चों ने हो हल्ला करने लगाÞ हो हल्ला की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणोें ने विद्यालय पहुंचकर आनन-फ ानन में प्रधनाध्यापक श्री सिंह को ईलाज हेतू बोलेरो से उन्हें देवघर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गयीÞ मौत की खबर मिलते ही प्रखंड के तमाम शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह की मौत की खबर मिलते ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसबुटिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार के नेतृत्व में दर्जनों विद्यालय के शिक्षको ने शोक सभा का आयोजन किया। शोकसभा में उपस्थित शिक्षकों ने श्री सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मीनट का मौन रखा। इस मौके पर शिक्षक संजय साह, दिगंबर झा, लालधारी यादव, शशिकांत यादव, सुरेंद्र दास, नरेष साह आदि दर्जनों शिक्षक शोकसभा में मौजू थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed