सरकारी दवा ने उजाड़ दी किसानों की किस्मत

kheti guhun
कुचायकोट (गोपालगंज)। कृषि विभाग के रसायन ने किसानों की किस्मत ही उजाड़ दी है. खर-पतवार नाशक दवा के छिड़काव करने के बाद किसानों की लहलहाती गेहूं की फसल सूख गई. लगभग 10 एकड़ गेहूं की फसल सूख जाने से किसानों के सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गई है. किसान कर्ज से दब गए हैं. वे गेहूं के खेत देख कर परेशान हैं.  कई किसानों ने बैंक से केसीसी लेकर गेहूं की बोआई की थी. अब बैंक कर्ज चुकता करने की चिंता सता रही है. यह मामला है कुचायकोट प्रखंड के अमवां गांव का. गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक काशीनाथ पांडेय ने कृषि विभाग से खर-पतवार मारने के रसायन की किट जनवरी में अनुदान पर ली थी. उन्होंने 13 फरवरी को दवा का छिड़काव किया. यह छिड़काव 30 कट्ठा खेत में किया गया. 20 दिनों के बाद गेहूं की फसल पूरी तरह से जल गई. यह सिर्फ काशी पांडेय की ही नहीं, बल्कि जिन किसानों ने गेहूं की फसल में किट नाशक दवा डाली उनकी फसल मर गई है. ऐसा दर्जन भर किसानों के साथ हुआ है. किसानों ने इसकी लिखित शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी के यहां की है.  अधिकारी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है. जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) डा. रवींद्र सिंह का कहना है कि किसान की फसल खर-पतवार दवा के छिड़काव से होने की जानकारी अब तक नहीं थी. अगर ऐसा हुआ है, तो इसकी जांच कराई जाएगी. दवा तो पूरे जिले में बांटी गई है. फिर सिर्फ अमवां में ही कैसे फसल सूखी. इसकी जांच करने के बाद ही कुछ कहना बेहतर होगा.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com