सरकारी दवा ने उजाड़ दी किसानों की किस्मत
कुचायकोट (गोपालगंज)। कृषि विभाग के रसायन ने किसानों की किस्मत ही उजाड़ दी है. खर-पतवार नाशक दवा के छिड़काव करने के बाद किसानों की लहलहाती गेहूं की फसल सूख गई. लगभग 10 एकड़ गेहूं की फसल सूख जाने से किसानों के सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गई है. किसान कर्ज से दब गए हैं. वे गेहूं के खेत देख कर परेशान हैं. कई किसानों ने बैंक से केसीसी लेकर गेहूं की बोआई की थी. अब बैंक कर्ज चुकता करने की चिंता सता रही है. यह मामला है कुचायकोट प्रखंड के अमवां गांव का. गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक काशीनाथ पांडेय ने कृषि विभाग से खर-पतवार मारने के रसायन की किट जनवरी में अनुदान पर ली थी. उन्होंने 13 फरवरी को दवा का छिड़काव किया. यह छिड़काव 30 कट्ठा खेत में किया गया. 20 दिनों के बाद गेहूं की फसल पूरी तरह से जल गई. यह सिर्फ काशी पांडेय की ही नहीं, बल्कि जिन किसानों ने गेहूं की फसल में किट नाशक दवा डाली उनकी फसल मर गई है. ऐसा दर्जन भर किसानों के साथ हुआ है. किसानों ने इसकी लिखित शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी के यहां की है. अधिकारी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है. जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) डा. रवींद्र सिंह का कहना है कि किसान की फसल खर-पतवार दवा के छिड़काव से होने की जानकारी अब तक नहीं थी. अगर ऐसा हुआ है, तो इसकी जांच कराई जाएगी. दवा तो पूरे जिले में बांटी गई है. फिर सिर्फ अमवां में ही कैसे फसल सूखी. इसकी जांच करने के बाद ही कुछ कहना बेहतर होगा.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed