शिक्षा की बदहाली पर तेवर दिखाने वाले छात्रों पर टूटा पुलिस का कहर

bihar police0
पटना। शिक्षा व्यवस्था की कथित बदहाल स्थिति को लेकर पटना शहर के आर ब्लॉक के समीप प्रदर्शन कर रहे और प्रतिबंधित बिहार विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश का असफल प्रयास कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शनकारी छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग, लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पडा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आर ब्लॉक के समीप और प्रतिबंधित बिहार विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश का असफल प्रयास कर रहे भाजपा के छात्र प्रकोष्ठ के प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव और उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्र और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे पटना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपें्रद कुमार सिन्हा और पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने स्थिति को नियंत्रण में बताया। उपेंद्र ने बताया कि घायलों की संख्या तत्काल बता पाना संभव नहीं है।bihar police1
बिहार में कथित तौर पर बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर एबीवीपी के छात्र ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला चौराहा होते हुए आर ब्लॉक पहुंचे जिन्हें प्रतिबंधित बिहार विधानसभा क्षेत्र की ओर  बढ़ने से रोके जाने पर उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग, लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पडा। पुलिस कार्रवाई में एक प्रदर्शकारी के बेहोश हो जाने की भी सूचना है। इससे पूर्व बिहार विधानमंडल में Bihar policeको छात्रों के इस आंदोलन को लेकर भाजपा सदस्यों द्वारा लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिए जाने पर उनके सदन में हंगामा करने के कारण बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही भोजनवाकाश के पूर्व ही स्थगित करनी पड़ी।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com