लालू की बेटी मीसा की खुली पोल, झूठ निकला हार्वर्ड में लेक्चर देने का दावा

misa bharati with ram madhav
राजेश कुमार /पटना
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की एक दावे को लेकर किरकिरी हो रही है। मीसा ने दावा किया था कि उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में लेक्चर दिया है, लेकिन यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि मीसा को सिर्फ लेक्चर सुनने के लिए बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि मीसा ने कार्यक्रम के बाद मंच पर जाकर फोटा खिंचवाई और उसे सोशल साइट पर शेयर कर दिया। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में भाजपा के महासचिव राम माधव ने भी हिस्सा लिया था। 7-8 मार्च को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ह्यइंडिया कॉन्फ्रेंसह्य हुई थी। इसमें डॉ. मीसा भारती भी गई थीं। उन्होंने अपनी तरफ से कुछ फोटो सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) पर अपलोड कीं और बताया कि मीसा ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। लेकिन, इंडिया कॉन्फ्रेंस के को-चेयर रजत सेठी के मुताबिक, मीसा को दर्शक-श्रोता के तौर पर बुलाया गया था न कि वक्ता के तौर पर। इस बात की पुष्टि इससे भी की जा सकती है कि उन्होंने कॉन्फ्रेंस में आने के लिए टिकट खरीदा था। उन्हें लेक्चर देने के लिए नहीं बुलाया गया था और उन्होंने यहां कोई लेक्चर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित वक्ताओं की सूची में भी मीसा का नाम नहीं है। बताया जा रहा है कि कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद मीसा मंच पर चली गईं और खूब तस्वीरें खिंचवाईं।misa इन तस्वीरों को ही सभी भारतीय अखबारों को यह कहकर जारी कर दिया गया कि मीसा ने यहां पर लेक्चर दिया। मीसा अभी अमेरिका में ही हैं । आरजेडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मीसा ने सिर्फ प्रतिभागी के तौर पर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने हावर्ड में अपने व्याख्यान को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए कहा कि वह वहां हावर्ड से मिले निमंत्रण के बाद ही गई थीं। सुबूत के तौर पर उन्हों ने हावर्ड से भेजे गए निमंत्रण पत्र को भी जारी किया। उधर इस प्रकरण पर विश्वविद्यालय का कहना है कि मीसा को बतौर दर्शक बुलाया गया था न कि वक्ता के ताैर पर।

हार्वर्ड ने इस कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं की आधिकारिक सूची जारी की है। इसमें ये वक्ता शामिल थे।

  • पूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी
  • जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल
  • भारतीय गुणवत्ता परिषद के आदिल जैनुलभाई
  • वॉकहार्ट के हबील खोड़कीवाला
  • अभिनेता राहुल बोस
  • महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण
  • प्रेफेसर तरुण खन्ना
  • पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन
  • एडिशनल सॉलीसीटर जनरल नीरज किशन कॉल
  • ब्लैकस्टोन इंडिया के अखिल गुप्ता
  • पूर्व राजदूत प्रदीप कुमार
  • अमेरिकी भारतीय उद्यमी गुरुराज ‘देश’ देशपांडे
  • अंबुजा सीमेंट के अजय कुमार
  • पार्था एस घोष एंड एसोसिएट्स के एमडी पार्था घोष
  • भाजपा नेता राम माधव
  • टाटा सन्स के आर. गोपालकृष्णन





Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com