रोहतास में पुरुषों को महिला बना बैठाया छात्राओं के बीच

bseb patna logo
सासाराम (रोहतास)। जिले के दो परीक्षा केन्द्रों पर अजीब नजारा देखने को मिला। महिलाओं के केन्द्र पर एक-एक पुरुष परीक्षार्थी भी एग्जाम दे रहे थे। इन दोनों पुरुष परीक्षार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एडमिट कार्ड में महिला बना दिया है। इस गलती के कारण दोनों का केन्द्र भी महिला परीक्षार्थियों के साथ कर दिया गया है। श्रीशारदा हाईस्कूल परवा परसियां के परीक्षार्थी नंदू चौरसिया शहर के संत शिवानंद एकेडमी में मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है। उसके प्रवेश पत्र पर लिंग की जगह महिला अंकित है। संत शिवानंद एकेडमी में महिलाओं का केन्द्र बनाया गया है। यहां करीब 500 महिलाओं के बीच एकमात्र पुरुष परीक्षार्थी नंदू भी परीक्षा दे रहा है। नंदू ने बताया कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। प्रवेश पत्र पर लिंग अंकित करने में परीक्षा समिति ने भूल की है। परीक्षा केन्द्र भी वहीं से आवंटित किया गया है।
श्रीशंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय सासाराम के एक परीक्षार्थी गुलाम गौस की यही कहानी है। उसका भी लिंग बदल दिया गया है। वह महिला परीक्षार्थियों के लिए बने रोहतास महिला कॉलेज में परीक्षा दे रहा है। गुलाम गौस ने बताया कि महिलाओं के बीच अकेले बैठना अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन मेरी विवशता है। बोर्ड की गलती का मुझे खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com