यूपी सरकार की वेबसाइट फेल से बिहार में महाजाम
कुचायकोट, गोपालगंज। यूपी में परिवहन व कमर्शियल विभाग की वेबसाइट फेल होने से एनएच 28 पर महाजाम लग गया। इससे दोनों राज्यों के बॉर्डर पर लगभग चार किलोमीटर तक जाम की स्थिति कायम हो गई। कई मालवाहक ट्रक ऐसे हैं, जिनपर कच्चा माल लदा हुआ है। जाम के कारण लाखों रुपए का नुकसान इन व्यवसायियों का हुआ है। शुक्रवार की रात से ही परिवहन व कमर्शियल विभाग की वेबसाइट फेल है। इससे बिहार में प्रवेश करने के लिए मालवाहक वाहनों का जरूरी कागजात नहीं बन पाया।
वहीं, बिहार से यूपी में प्रवेश करनेवाले वाहनों के पास कागजात रहने के बावजूद बेवसाइट फेल रहने से यूपी में इंट्री नहीं मिल सकी। काफी देर तक जब बेवसाइट ठीक नहीं हुई तो बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। शनिवार की सुबह होते-होते सैकड़ों मालवाहक वाहन जाम में फंस गए। ट्रक चालकों ने बताया कि वे सब्जी और फल लेकर जा रहे थे। इस माल को समय पर नहीं पहुंचाने से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हो जाएगा। सेल्स टैक्स के संयुक्त सचिव व बलथरी चौकी प्रभारी उदयशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में बेवसाइट फेल होने से ही ट्रक इधर से उधर नहीं हो पा रहे हैं।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed