मैसूर में बिहार के छात्रों को जान से मारने की मिल रही धमकी

central in stitueपटना।सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) मैसूर, कर्नाटक में पढ़ रहे बिहारी छात्रों को वहां के स्थानीय छात्र प्रताड़ित कर रहे हैं। कॉलेज में रोजाना छात्रों से मारपीट की जा रही है। स्थानीय असमाजिक तत्व भी इसमें शामिल हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें कॉलेज प्रशासन की ओर से भी कोई सहायता नहीं मिल रही है। कॉलेज में बिहार के 150 से अधिक छात्र हैं। ये छात्र बिहार में पटना, गया, समस्तीपुर, छपरा, बेगूसराय, नवादा, गोपालगंज, बिहारशरीफ, कैमूर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर आदि के हैं। छात्रों ने बिहार सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। छात्रों ने कहा है कि बिहार सरकार कर्नाटक सरकार से बात करके सुरक्षा मुहैया कराए, नहीं तो हमलोगों को कभी भी जान से मार दिया जा सकता है। छात्रों ने मैसूर के मेटमली थाने में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। लिखित शिकायत में छात्रों ने कहा कि कॉलेज के गेट के सामने हमलोगों का पैसा और मोबाइल छीना जा रहा है। विरोध करने पर पिटाई की जा रही है। धमकी दी जा रही है कि यदि हमलोगों के खिलाफ शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे और रेलवे ट्रैक पर फेंक देंगे। छात्रों ने कहा है कि हमलोगों का जीना मुहाल हो गया है। बता दें कि सीईपीईटी कॉलेज भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय का संस्थान है। फिर भी यहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं है। from livehindustan.com





Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com