मैट्रिक की परीक्षा में चोरी जारी, हिंदी का पेपर लीक

cheating_-_saharsa_district

पटना। इस बार मैट्रिक की परीक्षा कराना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। कदाचार तो पहले से ही हो रहा था। शनिवार को हिन्दी का पेपर लीक हो गया। जहानाबाद में दूसरी पाली की परीक्षा के पर्चे के सवाल दो घंटे पहले लड़कों के पास पहुंच गए थे। सवाल पूरी तरह से वायरल हो गए थे। वाट्सअप पर सवाल आ गए थे। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में भी ऐसा ही हुआ था।
हिन्दुस्तान की टीम ने परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले एक केन्द्र पर दंडाधिकारी की उपस्थिति में प्रश्न पत्र का मिलान कराया तो सवाल हू-ब-हू मिल गए थे। जहानाबाद के एसडीएम मनोरंजन कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र बाजार में आने की सूचना मीडियाकर्मियों से मिली। उन्होंने कहा कि दूसरे जिले से प्रश्न पत्र बाजार में आया है। वहीं गोपालगंज में पेपर आउट करने के चक्कर में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा तीन दर्जन से अधिक परीक्षार्थी व 19 अभिभावक को पकड़ा गया।
वहीं आरा में भी परीक्षा से पूर्व पेपर बाहर आ गया था। आरा में राजकीय कन्या प्लस टू स्कूल के पास अभिभावकों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकायी। यहां दिन के पौने दो बजे पेपर बाहर आ गए थे। यहां पर चार परीक्षार्थी व पांच अभिभावकों को पकड़ा गया। वहीं सारण से एक  सौ से अधिक परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में पकड़ा गया। यहां अभी तक पांच सौ से अधिक परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। बिहार शरीफ में सबसे अधिक 13 फर्जी परीक्षार्थी व 22 नकलची धरे गए। वहीं सासाराम में 47 अभिभावक व 13 परीक्षार्थी पकड़े गए। नवादा में चार फर्जी परीक्षार्थी व 46 नकलचियों को पकड़ा गया। बेगूसराय में 5 नकलची व एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। जहानाबाद में 3 और अरवल 22 परीक्षार्थी पकड़े गए।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने कहा कि जहां से पेपर लीक होने की खबर आ रही है वहां के जिलाधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी जा रही है। हालांकि अभी तक किसी जिलाधिकारी की ओर से ऐसा पत्र नहीं मिला है। news source:livehindustan.com






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com