बाप आॅटो पार्ट्स बिक्रेता, बेटे ने पाई गेट में 17वीं रैंक
पटना। आॅटो पार्ट्स बेचने वाले के बेटे ने कमाल कर दिया। पटना के ग्रामीण क्षेत्र अथमलगोला निवासी विनय कुमार सिंह आॅटो पार्ट्स बेचते हैं। इनके बेटे सिद्धार्थ स्वामी ने राष्ट्रीय स्तर की गेट में देशभर में 17वीं रैंक प्राप्त किया है। आर्थिक तंगी के बावजूद सिद्धार्थ ने यह सफलता हासिल की है। सिद्धार्थ के पिता विनय ने अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए पूरा जीवन लगा दिया। बेटे की पढ़ाई के लिए लोन लिया। आर्थिक तंगी झेली, पर बेटे की पढ़ाई में कभी कोई बाधा नहीं आने दी। सिद्धार्थ ने भी हिम्मत नहीं हारी। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने घरवालों को देते हैं।
सिद्धार्थ ने बीआईटी मेसरा से 2010-14 में बीटेक किया है। इसमें दस सीजीपीए में 7.89 सीजीपीए प्राप्त हुआ था। इसी तरह से गंगा इंटरनेशनल स्कूल, न्यू दिल्ली से बारहवीं की परीक्षा में 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं दसवीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक मिला।
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed