बाइक शोरूम का करोड़पति मालिक निकला चोर गिरोह का सरगना

bihari carorpati chor
कटिहार। कटिहार में मोटरसाइकल की डिकी से एक लाख रुपए की चोरी करते एक चोर को 14 मार्च को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। बाद में यह बात सामने आई कि चोर करोड़पति है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) क्षत्रनील सिंह ने बताया कि कटिहार पुलिस हैरान रह गई कि अर्जुन यादव गाड़ियों से चोरी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड है। इस गैंग को वही संचालित करता है। दूसरी तरफ यादव का टीवीएस मोटरबाइक का शोरूम भी है। यादव लग्जरी कारों और मोटरबाइक से कीमती सामान गायब करने के लिए चोरों को ट्रेनिंग देता है। इस गैंग के लोग गाड़ियों के ड्राइवर या मालिकों के सामने 10 रुपए के एक साथ कई नोट फेंक ध्यान खींच लेते हैं। क्षत्रनील सिंह ने कहा कि इसी दौरान चोर गाड़ी के आसपास होते हैं और ये सामान या नकदी लेकर गायब हो जाते हैं।
दिलचस्प यह है कि कटिहार से 30 किलोमीटर दूर खोड़ा ब्लॉक में अर्जुन यादव के गांव गेराबरी में किसी को पता नहीं है कि वह चोर है। यादव के पास शहर में पुलिस स्टेशन के पास तीन मंजिला घर है। इसके अलावा गेराबरी गांव में भी घर है। इनकी कीमत करोड़ों में हैं। यादव के बच्चे प्रतिष्ठित स्कूलों में पढ़ते हैं। यादव का कद इस मामले की जांच के दौरान सामने आया। पुलिस को पता चला कि यादव टीवीएस मोटरसाइकल का सब-डीलर है। कई बैंकों में इसके अकाउंट हैं और साथ में 6 दुकानें भी हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस यादव की संपत्ति की शिनाख्त कर रही है। इस जांच में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी शामिल किया गया है।
यादव इस गैंग का सक्रिय सदस्य है। यह गैंग खोरा नाम से जाना जाता है। एक अधिकारी ने कहा कि इस इस गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि हर बार यादव पुलिस से बच निकलता था। पुलिस का कहना है कि यादव ने कभी पुलिस स्टेशन इलाके में चोरी नहीं की इसलिए वह लोगों की नजरों से बचा रहा।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com