प्रेमिका को नकल कराने पहुंचा मजनुं, पुलिस ने पकड़ा

board.exam_
गोपालगंज : मैट्रिक परीक्षा में हो रही नकल को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा काफी सख्ती बरता गया. पांचवें दिन हिंदी की परीक्षा थी. फिर भी परीक्षार्थियों के लिए आज का दिन काफी टेंशन भरा रहा. कमला राय कॉलेज में एक सड़क छाप मजनुं परीक्षार्थियों को जबरन नकल कराने पहुंचा था. उस पर  डीएम कृष्ण मोहन की नजर पड़ी. तत्काल पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने उसे जवानों को भेज कर पकड़वाया. पकड़ा गया युवक अपने ही गांव के एक मासूका को नकल कराने के लिए पहुंचा था. प्रशासनिक स्तर पर कदाचार के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान 36 छात्र परीक्षा हाल से निष्कासित किये गये. इस दौरान कई केंद्रों से 19 अभिभावकों को भी हिरासत में लिया गया. डीएम कृष्ण मोहन व एसपी अनिल कुमार सिंह से लेकर तमाम वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों की जांच में लगे रहे. परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली के दौरान ही सख्ती दिखी. प्रशासन के अधिकारी परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क दिखे. केंद्रों पर तैनात जवानों को भी विशेष तौर पर हिदायत दी गयी.जिन केंद्रों पर अभिभावक परीक्षा केंद्र के नजदीक खिडकी तक पहुंचने का प्रयास करते दिखे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया. वीएम इंटर कॉलेज पर एक, एसएस बालिका में 13, डीएवी में 2, कमला राय कॉलेज में पांच, एसआरडी कॉलेज में पांच, मुखीराम हाइस्कूल में एक, गांधी कॉलेज में तीन, महेंद्र महिला कॉलेज में एक, हथुआ अनुमंडल में पांच इसके अलावे 19 अभिभावकों को भी नकल कराने के आरोप में पकड़ा गया. जिन्हें दो-दो हजार रुपया का जुर्माना देकर मुक्त होना पड़ा.

एसडीओ ने नकल कराने पहुंचे गैंग को पकड़ा : प्रश्नपत्र लिक कराने वाले गैंग को मुखबिरों से मिली सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खा ने छापेमारी कर चार लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गये माफियाओं को तत्काल हिरासत में भेज दिया गया. देर शाम तक कड़ी पूछताछ कर जुर्माना के साथ छोड़ दिया गया. एसडीओ ने बताया कि ये युवक प्रश्न पत्र बटने के साथ की लिक कराने पहुंचे थे. जिन्हें डीएवी परीक्षा केंद्र से दबोचा गया.

हटाये गये वीक्षक :हथुआ स्थित गोपश्वर कॉलेज में तैनात वीक्षक को भी गड़बड़ी के आरोप में हटा दिया गया. उनकी जगह तत्काल दूसरे को जिम्मेवारी सौंपी गयी.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com