प्रशासन लाख करे लाख जतन, नकल के लिए नहीं मानेंगे
राजू जयसवाल.छपरा।
छपरा। नकल करने के लिए अकल की जरूरत होती है, यह कहावत मैट्रिक परीक्षा में शत प्रतिशत चरितार्थ हो रहीं है। जिला प्रशासन के निर्देश पर केन्द्राधीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के बॉडी सर्च किए जा रहे है। इस वजह से परीक्षार्थी अब मोजा गता, फूट और रबड़ बैंड का सहारा ले रहे है। पैरों की जांच होते देख परीक्षार्थी अब कमीज के अंदर बांह पर भी रबड़ लगा चिट पूर्जे अंदर ले जाने में कामयाब हो रहे हैं, जिनके जिम्मे नकल रोकने की जवाबदेही है वे भी परीक्षार्थियों के पास कदाचार सामग्री पहुंचाने की कोशिश करते नजर आ रहे है। गणित की परीक्षा में दमयंती देवी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कदाचार की गंगा बहते देख डीईओ ने उस केंद्र के सभी वीक्षक एवं केंद्राधीक्षकों को हटाने का निर्देश दिया। परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़े होमगार्ड के जवान तो मानो कसम खा लिए है कि हम नहीं सुधरेंगे। वे प्रशासन की गाड़ी को देखते हुए नजर आते है जैसे ही प्रशासन की गाड़ी गेट से बाहर निकलती है चिट पहुंचाने में मशगुल हो जाते हैं। आज के इस महंगाई के दौर में भी होमगार्ड का वहीं रेट है जो आज से दस साल पहले था।
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन विज्ञान की हुई परीक्षा में भी प्रशासन द्वारा नकल पर लगाम लगाने की कोशिश होती रहीं। बावजूद इसके कुछ परीक्षार्थी नकल सामग्री परीक्षा कक्ष में ले जाने में कामयाब हो रहा है। परीक्षा केन्द्र बाहर अभिभावकों का जमावड़ा लगा रहा। जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार शर्मा ने जगदम कॉलेज परीक्षा केन्द्र से परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल ले जाने के कारण एक परीक्षाथी को परीक्षा से निष्कासित किया। श्री शर्मा ने राजपूत स्कूल परीक्षा केन्द्र सीपीएस सहित कई केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने बताया कि परीक्षा पूर्णत: कदाचार मुक्त संचालित हो रहीं है, दमयती देवी डिग्री कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर नए केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों ने कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के प्रति संकल्पित नजर आए। राजेन्द्र असर्फी डिग्री कॉलेज परीक्षा केन्द्र से प्रथम पाली में और द्वितीय पाली तीन, आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज केन्द्र से एक और शिवजन्म राय कॉलेज केन्द्र से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed