धव्जारोहन की तैयारी करते युवक गिरफ्तार, जमुई में सनसनी
चकाई /चंद्रमंडीह जमुई। गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बामदह बाजार से शनिवार सुबह को बटिया केंप के सीआरपीएफ द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बामदह बाजार निवासी जलंधर वर्णवाल के 28 वर्षीय पुत्र रुपेश वर्णवाल को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह धव्जारोहन की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तारी होने से ईलाकों में सनसनी तो फैली ही हुई है मगर लोग यह भी पुछ रहे हैं कि आखिरकार इसे गिरफ्तार क्यों किया गया है। मगर सीआरपीएफ के जवानों द्वारा इसका जबाब लोगों को कुछ नही मिला और उसे पकड़कर बटिया कैंप ले जाया गया। थाना क्षेत्र चंद्रमंडीह रहने के कारण इस बाबत थानाध्यक्ष अजीत कुमार से पुछे जाने पर बताया कि गिरफ्तार युवक को पुछ-ताछ के लिए बटिया सीआरपीएफ कैंप ले जाया गया है।
चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में दंडाधिकारी और पुलिस तैनात
चकाई /चंद्रमंडीह:- थाना क्षेत्र के धावाटांड़, बासुकीटांड़, बामदह, भवनडीह, माधोपुर आदि जगहों में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस के साथ-साथ दंड़ाधिकारी भी नियुक्त किए गए है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार के साथ दंडाधिकारी के रुप में चकाई के अंचलाधिकारी नर्मदेश्वर झा पुलिस बलों के साथ क्षेत्र के चारों ओर घुमकर सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें है।वहीं थाने के अवरनिरीक्षक प्रिर्यवर्थ शर्मा, फागु राम, सहायक अवर निरीक्षक मोहन शर्मा, वंश नारायण मंडल, विद्या सिंह के साथ दंडाधिकारी के रुप में कनीय अभियंता अजीत कुमार, सहकारिता पदाधिकारी शैलेश कुमार , बीईओ जवाहरलाल राय, एमओ मतलुब असगर, लघू सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पारस प्रसाद को लगाया गया है ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रह सके।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed