डेढ़ साल के मासूम को इंजेक्शन देकर मार डाला!

 injection
गोपालगंज/बरौली : बरौली थाने के माधोपुर बाजार में स्थित निजी क्लिनिक में बुखार का इंजेक्शन देने के बाद मासूम बच्चे की मौत हो गयी. मौत से गुस्साये परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. परिजन चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. हंगामे के दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गयी. चिकित्सक और कर्मी अस्पताल परिसर से भाग निकले. मृतक बेलसड़ गांव के निवासी संजय यादव का डेढ़ वर्षीय पुत्र छोटू बताया गया है. हालांकि इस मामले में परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया है. गांव के बुद्धिजीवियों के प्रयास के बाद मामला शांत कराया जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेलसड़ गांव के संजय यादव के डेढ़ वर्षीय पुत्र बुखार और सर्दी से ग्रसित था. परिजन इलाज के लिए निजी माधोपुर बाजार स्थित निजी क्लिनिक में लेकर गये. क्लिनिक में चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन देने के कुछ ही देर बाद बच्चे की हालत बिगड़ गयी. परिजन कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गयी.





Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com