जेल से पेशी के लिए आते थे, बाइक लूट कर लौट जाते थे

jail jahanabad police

Distric SP brifing to press

राजेश कुमार ओझा
पटना/जहानाबाद। बिहार में जेल से पेशी के लिए आने और फिर लौटने के दौरान लोगों को लूटने का मामला सामने आया है। यह  घटना जहानाबाद की है। लूट में अपराधियों की मदद करने के आरोप में दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। जहानाबाद के एसपी आदित्य कुमार और एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 9 मार्च को जहानाबाद के डैडीह गांव के राजेश कुमार की पल्सर मोटरसाइकिल लूट ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्वी गांधी मैदान निवासी अंशु और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। अंशु ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने भाई हिमांशु, गिंजी निवासी विष्णु के अलावा सुमित, रोहित और संगम के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। हिमांशु और विष्णु गया रिमांड होम में बंद है। ये लोग जहानाबाद कोर्ट में पेशी के लिए आए थे। पेशी के बाद ये लोग घटना को अंजाम देने के बाद फिर गया रिमांड होम चले गए। सूत्रों के मुताबिक अंशु ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपियों ने तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर इस घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने कहा कि लूटी गई मोटर साइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी आदित्य कुमार ने कहा कि रिमांड होम से आकर अंशु और हिमांशु घटना को कैसे अंजाम दिया करते थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
अंशु ने पुलिस को बताया कि उसका भाई हिमांशु और विष्णु गया रिमांड होम से पेशी के लिए जहानाबाद किशोर न्यायालय आते थे। पेशी के बाद लौटने के क्रम में पुलिस के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर हम लोग घटना को अंजाम देकर लौट जाते थे। अंशु ने पुलिस को बताया, 24 फरवरी को भी हम लोगों ने पुलिस की मदद से पेशी के लिए आए हिमांशु और विष्णु के साथ मिलकर काको में मोटर साइकिल के लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद हिमांशु और विष्णु फिर गया किशोर न्यायालय चले गए थे। एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पूछताछ में अंशु ने स्वीकार किया है कि इस गैंग ने 20-25 मोटर साइकिल लूटी है। लूटी मोटरसाइकिल को रोहित छह से सात हजार में बेचा करता था।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com