घूस में एक लाख रुपया लेते सिविल सर्जन रंगे हाथ गिरफ्तार
सासाराम। बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रोहतास जिले के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार सिंह को दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक लिपिक की सेवा स्थायी करने के एवज में एक लाख रुपए का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ब्यूरो के उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि विक्रमगंज थाना अंतर्गत धनगाई गांव निवासी दीपक कुमार दिनारा प्रखंड के कोईरियां स्थित प्राथमिक स्वस्थ्य केंन्द्र पर लिपिक के पद पर तैनात है। उसने गत 19 मार्च को शिकायत की थी उनकी सेवा स्थायी करने के एवज में रोहतास सिविल सर्जन एक लाख रूपए बतौर रिश्वत मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले का सत्यापन किए जाने के बाद सिंह को आज दीपक से रिश्वत के तौर एक लाख रुपए लेते हुए उनके प्रकोष्ठ में गिरफ्तार कर लिया गया। कनिष्क ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ के बाद उन्हें पटना स्थित निगरानी के विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed