कस्वो में बिछेगा सड़कों का जाल- सुमित
चंद्रमंडीह /चकाईः जमुई। चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के एक दुसरे गांव को जांेडने वाली चार मुख्य सड़कांे का शिलान्यास स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुये विधायक श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में कोई भी ऐसा गांव या कस्वा नही बचेगा जहां सड़कांे का जाल न बिछाया गया हो। सभी गांवों में सड़क निर्माण कराना मेरी प्राथमिकता ही नही जिम्मेवारी भी है। लोगों को आवागवण करने में असुविधा न हो। आवागवण रहने से ही लोगों का विकास संभव है। शिलान्यास किये गये सड़को में आसाम रोड से गोरीडीह होते हुये बोने, सिरसिया मोहनपुर से लोधमा, आसाम रोड से बुधुआडीह, बुधआडीह से जागाडीह गांव के चार मुख्य सड़को का किया गया। मौके पर जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जदयू नेता रामचंद्र पासवान, राजेश सिंह , रंजीत राय, गुल्टु तिवारी, टेंपू राय, गोविंद चैधरी, लालू यादव आदि दर्जनो लोग मौजूद थे।
विधायक ने किया कई गांवों का दौरा: चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बोने, गादी आदि गांवों का दौरा कर जन समस्याओं से रु-बरु हुये स्थानीय विधायक । इस दौरान विधायक सुमित कुमार सिंह माधोपुर स्थित स्टेट बैंक नावाडीह सिलफरी भी पहुंचे और शाखा प्रबंधक विनोद कुमार से भैंट कर एटीएम चालु कराने के लिये कहा गया। शाखा प्रबंधक द्वारा कहा गया कि एक माह के भीतर एटीएम चालु करा दिया जायेगा। उसके बाद विधायक बौने गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों द्वारा खराब पड़े चापाकलों को दिखाया गया। ग्रामीणों को विधायक द्वारा आश्वासन मिला कि दो दिन के अंदर खराब पड़े सभी चापाकलांें को मरम्मत करा दिया जायेगा। वहां से विधायक नौ दिवसीय हवनात्मक सतचंडी महायज्ञ में शरीक होने गादी गांव पहुंचे। यज्ञ परिसर पर जाकर विधायक द्वारा परिक्रमा किया गया तथा गादी गांव के गामीणों से मिलकर लोगों से प्रेम पूर्वक बात-चित भी की गयी। मौके पर दिनानाथ पांडेय, मुसहरु साह, करुणाशंकर राय, मनोज साह आदि दर्जनो व्यक्ति मौजूद थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed