हर हाल में छात्रों को मिले साइकिल, पोषाक, छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि
राजू जयसवाल, छपरा।
विद्यालयों में वितरित की जा रहीं साइकिल पोषाक, छात्रवृति और प्रोत्साहन राशि को लेकर क्षेत्रिय उप शिक्षा निदेशक रामायण राम ने एक पत्र जारी किया है। पत्र में छपरा, सीवान और गोपालगंज के प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में हार हाल में सभी छात्रों को राशि वितरित करने का कड़ा निर्देश दिया है। श्री राम ने बताया कि 27 मार्च को अपराह्न 2 बजे तीनों जिले के शिक्षा पदाधिकारियों एवं सभी डीपीओ की एक बैठक आयोजित की है। जिसमें सभी तरह के राशियों के वितरण सहित भूमिहीन विद्यालयों की सूचि भी मांगी गयी है। साथ ही पेंशन, सेवांत लाभ संबंधी अद्यतन रिपोर्ट लाने का निर्देश दिया है। श्री राम ने डीपीओ को वैसे विद्यालयों की सूची देने का निर्देश दिया है, जहां भूमि रहने के बाद भी भवन का निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया है। अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पत्रकारों से बात करते हुए श्री राम ने कहा कि यदि किसी कारणवश विद्यालयों को राशि आवंटित नहीं हुई तो विद्यालय प्रधान इसकी सूचना डीपीओ योजना लेखा को दे ताकि यथाशीघ्र राशि का आवंटन हो सके। साथ ही जिस विद्यालय में राशि रहने के बाद भी यदि वितरण नहीं हुआ है तो इसके लिए प्रधानाध्यापक दोषी होंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी छात्राओं को पोशाक की राशि के रूप में 500 से 1000 रुपये हर साल दिये जाते है। वहीं वर्ग नवम के छात्र-दात्राओं को 2500 रुपये साइकिल मद में दी जाती है। वहीं छात्रृवृति के रूप में 800 से 1800 रुपये तक की राशि निर्धारित है। जबकि प्रोत्साहन राषि के रूप में प्रथम श्रेणी से उर्तीण छात्राओं को 10 हजार रुपये दिये जाते हैं।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed