सिर्फ बिहार के लिए खबरें लेकर आएगा अखबार 'बिहार कथा'
गोपालगंज। बिहार के मीडिया मार्केट में एक और साप्ताहिक समाचार पत्र दस्तक देने जा रहा है। इस समाचार पत्र का नाम ‘बिहार कथा’ है। बिहार कथा में केवल बिहार से जुड़ी खबरें ही होंगी। इसका औपचारिक शुभारंभ सोमवार, 23 मार्च 2015 से बिहार के पिछड़े जिलों में शुमार गोपालगंज जिले से होगा।
बिहार कथा के प्रबंध संपादक दीपक द्विवेदी का कहना है कि बिहार कथा अपने आप में अनूठा साप्ताहिक समाचार पत्र होगा। इसमें केवल बिहार की ही खबरें होंगी। अन्य राज्यों में बिहार के प्रवासी लोगों तक भी इस समाचार पत्र को पहुंचाने का लक्ष्य है।
बता दें कि शुरुआत में यह समाचार पत्र केवल सारण कमिशनरी के तीन जिले गोपालगंज, सिवान और सारण में अपनी पैठ जामाएगा। फिलहाल बिहार कथा से जिला, प्रखंड स्तर पर संवादाताओं को जोड़ने का कार्य शुरू है। गौरतलब है कि biharkatha.com की शुरुआत पहले ही हो चुकी है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed