सरकारी राशन के लिए तरस रहे गरीब आदिवासी-बनवासी
चकाई/चन्द्रमंडीहः (जमुई)। गरीब आदिवासी और बनवासी एंव दलित महिलाओं तथा पुरुषों के लिये उदासीन है जिला प्रशासन। जिला प्रशासन गरीबों के प्रति सजग रहते तो चकाई प्रखंड के हजारों लोग खाद्धय सुरक्षा योजना से वंचित नही रहते। जबकि दो माह पूर्व सरकार के कड़े निर्देश के बाबजूद जमुई जिला प्रशासन कान में तेल डालकर सोये हुये है। सरकार का निर्देश था कि एक महिने के अंदर जनवितरण प्रणाली विक्रेता की अनुज्ञप्ती निर्गत करने की कार्रवायी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था लेकिन अबतक जिला प्रशासन कार्रवायी पूर्ण करना तो दूर कार्रवायी आरंभ भी नही की गयी है। प्रत्येक दिन जिला कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक लोगों की भीड़ इस संबंध में लगातार देखी जा रही है। कभी-कभी तो उम्दवारों को पदाधिकारियों से इस संबंध में तर्क-विर्तक तथा बहाना- बाजी भी करते देखा जा रहा है। साथ ही साथ उम्मीदवारों के बीच आक्रोश भी पनप रहा है जो किसी दिन विस्फोटक भी हो सकता है। प्रशासन के लोगों के प्रति उदासीन रहने के कारण ऐसा हालात देखने को मिल रहा है। इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मतलुब असगर से पुछे जाने पर बताया कि यह काम जिला प्रशासन का है जब वहां से कार्रवायी पूर्ण होकर आयेगा हम इसका निदान तुरंत कर देगंे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed