पूर्व सांसदों के शेष बचे फंड का उपयोग करेंगे बिहार के नए सांसद

Parliament Session
पटना। पूर्व सांसदों के शेष बचे फंड का उपयोग नए सांसद करेंगे। सांसद क्षेत्र विकास योजना के तहत राशि खर्च की जाएगी। योजना एवं विकास विभाग ने 15 वीं लोकसभा के सांसदों के सांसद निधि के तहत शेष बची राशि का उपयोग 16 वीं लोकसभा के सांसदों के लिए करने का निर्णय किया है। योजना विभाग के संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार सिन्हा के अनुसार जिन जिलों के पास 15 वीं लोकसभा के सांसदों की अनुशंसा के अनुरूप योजनाओं पर खर्च के बाद शेष राशि बची हुई है, उसे एमपी लैंडस के दिशानिर्देश के प्रावधान 4.7 के अनुसार 16 वीं लोकसभा में सम्मलित करते हुए खर्च किया जाएगा।
योजना विभाग ने सभी जिला योजना पदाधिकारियों को 15 वीं लोकसभा के सांसद निधि की शेष बची राशि का आकलन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। विभाग के अनुसार रिपोर्ट में सांसदों की अनुशंसा एवं अनुमानित राशि के विरुद्ध योजनाओं की स्वीकृति एवं कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति भी उपलब्ध करानी है ताकि 15 वीं लोकसभा की अनुशंसित योजनाओं के कार्यान्वयन के बाद शेष बची राशि की जानकारी हो सके। 16वीं लोकसभा में बिहार के 40 सांसदों में कई चेहरे नए हैं। इनमें गिरिराज सिंह, राधामोहन सिंह, चौधरी महबूब अली कैसर, चिराग पासवान सहित अन्य सांसद पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं। उनके निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े जिले में शेष बची राशि होगी तो उन क्षेत्रों में विकास कार्य किए जाएंगे। पूर्व में भी सांसद रह चुके वर्तमान सांसदों के क्षेत्र में भी कार्य होगा।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com