नहीं दिखा बिहार दिवस का उत्सव व उत्साह
सीवान : बिहार दिवस को लेकर जिले में इस बार आयोजन रस्म अदायगी तक ही सिमट कर रह गया. न कहीं अन्य वर्ष की तरह उत्सव दिखा व न ही उत्साह पूर्ण आयोजन.इसके चलते बिहार दिवस के आयोजन में उत्साह के साथ शिरकत करने के का इंतजार वाले लोग निराश हुए.
बिहार के गौरवशाली इतिहास की झलक हमारे तीन दिवसीय समारोह में नजर आती है. प्रतिभागियों का प्रदर्शन देख हर कोई रोमांचित हो जाता है. सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कहते हैं कि इस बार ऐसा आयोजन देखने को नहीं मिला.शासन ने जिले में बिहार दिवस के लिए तीन लाख रुपये का अतिरिक्त बजट जारी किया है, जिससे प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रम व फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.इसके अलावा शिक्षण संस्थाओं ने प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी का इंतजाम विद्यालयों को खुद अपने संसाधन से करना था. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजकुमार कहते हैं कि विद्यालय अपने विकास कोष से कार्यक्रम कराते हैं. इसके अलावा एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय के जेपी चौक पर रेडक्रॉस सोसाइटी व समाहरणालय पर डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित किये गये. इस दौरान सरकारी भवन नीली रोशनी से जगमगा रहे थे. इन कार्यो पर ही विभाग की मानें तो तीन लाख रुपये खर्च हुए.
क्या कहते है अधिकारी
शासन ने तीन लाख रुपये जारी किये हैं, जिनसे ये सभी आयोजन किये गये.यह कार्यक्रम एक दिन का ही था.विद्यालय व अन्य संस्थाओं की स्वयं के इंतजाम से आयोजन में भागीदारी रही.- मो.इमरान, वरीय उपसमाहर्ता,सीवान
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed