नक्सलियों के ठिकाने से 7000 डेटोनेटर, विस्फोटक और अमोनियम नाईट्रेट जब्त
डेहरी-आन-सोन। रोहतास जिले के नौहट्टा और सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने माओवादियों के गुप्त ठिकाने से 7000 हजार डेटोनेटर, 3000 विस्फोटक, 2000 किलोग्राम अमोनियम नाईट्रेट और एक कारबाईन जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक शिवदीप वामनराव लांडे ने बताया कि यह सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के स्वयंभू कमांडर अजय राजभर का एक दस्ता अपना वर्चस्व कायम करने तथा ठेकेदारों से अवैध लेवी (राशि) वसूलने की फिराक में कैमूर पहाडी इलाके में घूम रहा है । इसके अलावा यह सूचना भी आई कि नौहट्टा थाना क्षेत्र के चुनहट्टा गांव में 60 से 65 की संख्या में माओवादी छिपे हुए हैं। इन गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने उक्त गांव की घेराबंदी की और उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा तो माओवादी ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की जिसके बाद माओवादियों ने भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर पहाड की ओर भागना शुरू कर दिया। लांडे ने बताया कि फरार हो रहे माओवादियों में से एक ललन सिंह को पुलिस ने एक कारबाईन के साथ धर दबोचा। उन्होंने बताया कि ललन ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना अंतर्गत बासा करबंदिया पहाडीतली में विस्फोट की खेप पहुंचने वाली है। लांडे ने बताया कि माओवादियों से मुठभेड के बाद चुनहट्टा गांव में तलाशी के क्रम में तथा ललन द्वारा बताए गए बासा करबंदिया पहाडीतली इलाके से पुलिस ने 7000 डेटोनेटर, 3000 विस्फोटक, 2000 किलोग्राम अमोनियम नाईट्रेट, दो ट्रैक्टर, एक बैटरी तथा दो नक्सली पर्चे जब्त किए। जब्त अमोनियम नाईट्रेट के बोरों पर अरबी में लिखावट के बारे में पूछे जाने पर लांडे ने जब्त सामग्री के तार विदेशों से जुडे होने की संभावना जताते हुए कहा कि इसकी जांच की जाएगी।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed