नक्सलियों का सेफ जोन बना अलीगंज
धर्मवीर कुमार सिंह, चंद्रदीप (जमुई)।
नक्सलियों ने नए नेटवर्क के तहत जिले के अलीगंज प्रखंड को मगध रेंज के संगठन से जोड़ा ेनक्सली गतिविधियो से आज तक अछूते रहे इस क्षेत्र को भी नक्सली संगठनो ने अपने जद में ले लिया है ेनए वर्ष में नक्सलियों ने जहाँ अपने कार्यक्षेत्र संगठन में फेरबदल किए हैं ेवहीँ अलीगंज प्रखंड को मगध क्षेत्र के औरंगाबाद ,गया ,कैमूर ,नवादा जोन से जोड़ दिया है ेसूत्रों की माने तो पिछले कई दिनों से चन्द्रदीप थानाक्षेत्र के सीमा सरहद से सटे नवादा जिले के कौआकोल के नडला ,भुआलतांड आदि ग्रामीण इलाके में नक्सलियों के गुर्रिल्ला दस्ता ने अपनी गतिविधि को सक्रीय करते हुए अलीगंज के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में जहाँ अपना रैन बनाते हुए नई घटना को अंजाम देने की कवायद में जुटे रहने की बात बताई जाती है ेहालांकि स्थानीय पुलिस को भी नक्सलियों से कैम्प करने की बात की जानकारी है ेलेकिन पुलिस पिस परचेजिंग की आदत पालने के कारण तब तक नक्सली संगठन के विरुद्ध कारवाई नहीं करती है ेजब तक नक्सलियों द्वारा किसी घटना को अंजाम नहीं दिया जाता है ेबतातें चले कि चन्द्रदीप थानाक्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके व नवादा जिलें के नक्सल प्रभावित कौआकोल थानाक्षेत्र का इलाका जो दुर्गम जंगल पहाड़ी इलाको से घिरा है ेजिसका संपर्क झारखण्ड व छतीसगढ के राज्यों से जुड़ाव रखता है ेज्ञात हो कि कौआकोल थाना क्षेत्र के महलिया तांड गाँव में संत रैदास जयंती समारोह के मौके पर नक्सलियों ने थानाध्यक्ष सहित आठ पुलिस कर्मी की हत्या करते हुए उनके हथियार लुट लिए थे ेगौरतलब है कि जिले के सभी थाने पूर्व से ही नक्सली गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहा है ेजिसमे अपवाद के रूप में जमुई जिले का चन्द्रदीप थाना माना जाता रहा है ेपरन्तु नक्सलियों की यह चहलकदमी इस इलाके में बढ़Þ जाने से पुलिस प्रशासन के लिए आने वाले समय में टेड़ी खीर साबित हो सकती है ेआपको बता दे कि चन्द्रदीप थाना का मुख्यालय बाजार अलीगंज प्रखंड है ेजहाँ पुलिस थाने की दुरी सात से आठ किलोमीटर है ेविधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस का गश्ती दल चन्द्रदीप से प्रखंड मुख्यालय बाजार में प्रत्एक दिन जाती है ेजहाँ उसके शासस्त्र बल की संख्या चार या पांच होती है ेकिसी मामले के छानबीन के दौरान थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गाँव में जाने के दौरान जैसे भलुआना ,ईटाबाँध ,हुड़रहिया ,बेगवा ,कोदवरिया ,हिलसा आदि इलाके में पुलिस नक्सलियों के टारगेट का शिकार हो सकती है ेक्योंकि सूत्रों की मानें तो नक्सली संगठन अपने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने की मंशा रखकर इस ग्रामीण इलाके में लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोगो के हथियार लूटकर दहशत का माहौल कायम करना चाहती है ेवहीँ चन्द्रदीप पुलिस थाने परिसर पर भी अपनी पैनी निगाह जमा रखी है ेफिलवक्त में बेखौफ होकर नक्सलियों के जत्था का इस क्षेत्र में अपने नेटवर्क को बनाने में जुटे होने की बात बताई जाती है ेसूत्र यह भी बतातें हैं कि इस संगठन को सह देने में उक्त इलाके के कतिपय सफेदपोश लोगो द्वारा भी संरक्षण और सुबिधा दी जाती है ेइसके साथ ही नक्सलियों के खाने पीने का सामान चन्द्रदीप थानाक्षेत्र के नहर मोड़ स्थित राशन दुकानदारों द्वारा थोक भाव में राशन मुहैया कराया जाता है ेहैरत बात यह है कि पुलिस तंत्र इन खबरों से बेखबर है ेवहीँ नक्सली संगठन इनके हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुई है ेयदि समय रहते पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कदम नहीं उठाया तो नक्सली संगठन अपने नापाक इरादों को अंजाम देने में कामयाब हो सकते हैं।
Related News
इसलिए कहा जाता है भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर
स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती पर विशेष सबसे कठिन जाति अपमाना / ध्रुव गुप्त लोकभाषाRead More
पारिवारिक सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल के लिए ‘कार्तिकी छठ’
त्योहारों के देश भारत में कई ऐसे पर्व हैं, जिन्हें कठिन माना जाता है, यहांRead More
Comments are Closed