छात्र ने बनायी डिस्पोजल इंजेक्शन से जेसीबी
थावे /गोपालगंज : इस जज्बे को सलाम! गरीबी की मार और दोनों पैरों से विकलांग. हौसला आसमान छूने का. इंटर के छात्र ने पढ़ाई करते हुए डिस्पोजल इंजेक्शन से जेसीबी खिलौना बना दिया है. रिमोट से चलनेवाले इस खिलौने को देख हर व्यक्ति उसके इस हुनर का कायल हो गया है.
थावे थाना क्षेत्र के इंदरवा एबादुल्ला गांव के अली इमाम के पुत्र हैदर अली जन्म से दोनों पैरों से विकलांग है. इसके बावजूद उसका हौसला काफी बुलंद है. गरीबी की मार सहते हुए वह अपनी जिद पर उर्दू इंटर कॉलेज, तुरकहां में पढ़ाई करता है. उसमें रचनात्मक कार्य करने की ईश्वरीय शक्ति प्राप्त है. उसने फेंके गये डिस्पोजल इंजेक्शन से जेसीबी बना कर सबको चौका दिया. जेसीबी रिमोट से संचालित होती है. बिहार दिवस में आकर्षण का केंद्र होगी जेसीबी : हैदर अली अपने मित्र के साथ गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचा. डीएम कृष्ण मोहन उसके उत्साह और हुनर को देख कायल हो गये. डीएम ने उसके आविष्कार को 22 मार्च को मिंज स्टेडियम में आयोजित बिहार दिवस समारोह की प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए कहा है. बिहार दिवस कार्यक्रम में यह जेसीबी आकर्षण का केंद्र बनेगी.
कल्याण विभाग को सहयोग करने का निर्देश : उसने डीएम को बताया कि वह आगे चल कर इंजीनियर बनना चाहता है. लेकिन, गरीबी के कारण इंटर के बाद की पढ़ाई पूरी नहीं हो पायेगी. परिजनों के पास पढ़ाने के लिए पैसे की कमी है. उसने बताया कि बचपन से ही खिलौना आदि बनाने में रुचि थी. अब मौका मिला, तो देश के लिए बेहतर आविष्कार करने का सपना है. डीएम ने उसकी बात को गंभीरता से लेते हुए अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय को बुला कर उसे नियमानुकूल सहयोग करने का निर्देश दिया है.Source -Prabhat Khabar
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed