गांधी सेतु की तरह समांतर पुल की सौगात देगी केंद्र सरकार
पटना। केन्द्रीय पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भी जर्जर गांधी सेतु के समानांतर एक नए पुल के निर्माण की कवायद शुरू की है। दो दिन पूर्व पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारियों ने एनएच डिवीजन के अधिकारियों के साथ उस साइट को तलाशने का काम शुरू किया, जहां से गांधी सेतु के समानांतर नए पुल का निर्माण हो सकता है। वैसे पथ निर्माण विभाग ने भी हाल ही में इस बारे में पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखा है।
26 मार्च को केंद्रीय पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पटना आने वाले हैं। पटना में उन्हें पटना-बख्तियारपुर फोर लेन का उद्घाटन तो करना ही है साथ ही पटना-गया-डोभी फोर लेन सड़क का कायार्रंभ भी करेंगे। ऐसी संभावना है कि अपने इस दौरे के क्रम में वह गांधी सेतु के समानांतर नए पुल के निर्माण का ऐलान कर सकते हैं।
पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारियों ने गांधी सेतु के समानांतर नए पुल की साइट तलाशने के काम को काफी गोपनीय रखा है। जिस दिन पथ निर्माण विभाग के स्तर पर गांधी सेतु को लेकर बैठक आयोजित होनी थी उसी दिन मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने गांधी सेतु का काम संभाल रहे अधिकारी को साइट की तलाश के लिए अपने साथ ले लिया। सूत्रों के अनुसार पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इस पर रिपोर्ट चाहता है कि नए पुल के निर्माण पर किस स्तर तक आबादी के विस्थापन की समस्या उत्पन्न होगी। पटना के जिस किसी भी हिस्से से गांधी सेतु के समानांतर पुल के निर्माण की बात सोची जा रही है उसमें बड़े स्तर पर आबादी के विस्थापन की समस्या सामने आ रही है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने भी अपने स्तर पर गांधी सेतु के विकल्प के रूप में नए पुल के निर्माण की कवायद शुरू की है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed