आप में अब बिहार से बगावत : बिहार प्रमुख बसंत चौधरी दिखाए बागी तेवर

File Photo

File Photo

नई दिल्ली/पटना।  आम आदमी पार्टी (आप) में कलह रुकने का नाम नहीं ले रही है। योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, अंजलि दमानिया, मयंक गांधी के बाद अब पार्टी की बिहार के प्रमुख बसंत कुमार चौधरी ने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व पर व्यक्तिवाद और स्वार्थ की संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। चौधरी का कहना है कि यह पार्टी के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है। चौधरी ने कहा, आज पार्टी में अंदरूनी लोकतंत्र की जगह स्वार्थी लोगों ने ले ली है। आधारहीन और झूठे आरोप गढ़े जा रहे हैं। तथ्यों को बिना जांचे-परखे योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से निकालने का साजिश रची जा रही है। पार्टी अपने अंत की तरफ तेजी से बढ़ रही है।
चौधरी ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर भ्रष्ट लोगों को टिकट देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, धोखेबाज और शराब मफियाओं को टिकट दिए गए। अरविंद केजरीवाल और उनके गुट ने स्वराज पर बात करनी बंद कर दी है। अब बातचीत का केंद्र ताकतवर नेतृत्व बन गया है। भ्रष्टाचार से दूर रहने और आंतरिक लोकतंत्र जैसी बातें अब अर्थहीन हो गई हैं। यही प्रशांत भूषण और अरविंद योगेंद्र यादव के साथ मतभेदों के मूल कारण थे। बसंत के आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि जब भी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीमार होते हैं या किसी महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर विरोध करते हैं या फिर जेल में होते हैं तो लोग उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश रचते हैं। विश्वास के मुताबिक ए लोग पार्टी को बुरी स्थिति में दिखाने के लिए साजिश करते हैं। कुमार विश्वास ने ह्यआपह्य के पूर्व विधायक राजेश गर्ग पर भी आरोप लगाए हैं। विश्वास के मुताबिक राजेश गर्ग ने एक ईमेल भेजकर पार्टी से टिकट मांगा था। विश्वास ने कहा कि पार्टी ने उन्हें ह्यहोल्डह्य पर रखा था। राजेश गर्ग पर आरोप लगाते हुए विश्वास ने कहा, ह्यगर्ग चाहते थे कि वह जो कर रहे हैं, उसे उन्हें करने दिया जाए। राजेश गर्ग इस आॅडियो टेप के जरिए पार्टी को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे।ह्य कुमार विश्वास का कहना है कि राजेश गर्ग ने ही इस आॅडियो स्टिंग को मीडिया में रिलीज किया है। उसने ही यह टेप एक पत्रकार को उपलब्ध कराया था। उन्होंने इस बात विश्वास जताते हुए कहा कि वे लंबे समय से ऐसे लोगों के बीच काम कर रहे हैं उन्हें उनसे (राजेश गर्ग) निपटना और ऐसी स्थितियों से उबरना आता है। गौरतलब है कि पिछली बार आप ने राजेश गर्ग को रोहिणी से टिकट दिया था पर इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com