भूख के आगे हारी ममता, 3 बच्चों के साथ मां ने किया अग्निस्नान
छपरा। जीवन भर साथ देने का वादा कर विवाह करने वाले पति ने उसे त्यागकर दूसरी शादी कर ली। गरीबी से लड़ रही मां अपने तीन बच्चों के दो जून की रोटी के जुगाड़ के लिए घर-घर जाकर बरतन मांजने और झाड़ू-पोछा करने का काम करने लगी। पैसे की तंगी और हालात ने वक्त के साथ उसके हिम्मत को तोड़ दिया और एक मां ने ऐसा फैसला कर लिया जिससे आज पूरा गांव हैरान है।
दाई का काम कर बच्चों का पेट पालने वाली 28 वषीर्या मां गुड़िया देवी ने घर में आग लगाकर अपनी और तीन बच्चों की जान ले ली। इस घटना में सात वर्षीय पुत्र अजीत कुमार, चार साल का बेटा अमरजीत कुमार और पांच साल की बेटी खुशबू कुमारी की जलकर मौत हो गई। यह घटना बिहार के सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के पीरगंज गांव की है। यहां शुक्रवार की देर रात एक महिला ने अपने बच्चों के साथ घर में आत्मदाह कर लिया। मृतकों का शव एक ही बिस्तर पर पाया गया है। कमरा अंदर से बंद था। गांव वालों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन किसी को जिंदा बचाने में असफल रहे।
हालांकि सारण पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि सारण जिले में दिधवारा थाना अन्तर्गत पीरगंज गांव में स्थित एक मकान में आग जाने से उसके भीतर सो रही एक महिला और उसके तीन बच्चे झुलस गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच के लिये फोरेसिंक टीम को बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया। मृतक महिला का पति सुरेश साह घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। वह समस्तीपुर जिले में कार्यरत बताया जा रहा है।
पति ने कर ली थी दूसरी शादी : आग लगने की सूचना पाकर सोनपुर एसडीपीओ अशोक चौधरी और थानाध्यक्ष लालबहादुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जमा किए। गांव वालों ने बताया कि मृतक महिला गुड़िया के पति सुरेश साह स्वर्णकार ने दूसरी शादी कर ली थी। पुलिस हत्या के दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि पति के दूसरी शादी करने से महिला परेशान थी, जिसके कारण उसने खुद और अपने बच्चों पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा ली।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed