गोपालगंज:सीवान की प्रेमिका के कहने पर पत्नी को गोलियों से भूना

शादी के बाद पांच साल से नहीं आ रहा था ससुराल, सीवान में हुआ था प्यार
सीवान/गोपालगंज : इश्क में पागल हुए बिहार पुलिस के एक जवान ने प्रेमिका के कहने पर ससुराल में आकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से आरोपित जवान फरार है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वहां से गोली का खोखा बरामद किया है. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव की है. मृतक महिला नरेश यादव की 30 वर्षीय पुत्री संगीता देवी थी. जिसकी शादी 10 साल पूर्व गांव में ही सीवान में पदस्थापित बिहार पुलिस के जवान संतोष यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद पिछले पांच साल से पति ससुराल नहीं आ रहा था.सीवान में पदस्थापित जवान को सीवान की ही एक लड़की से प्यार हो गया था. जवान की पत्नी इसका हमेशा विरोध करती थी, लेकिन वह मासूका से शादी करना चाहता था. शादी में बाधा बनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने का आरोप परिजनों ने लगाया है. परिजनों के मुताबिक रविवार की रात संगीता देवी अपने मायके में घर के बाहर चचरा पर बच्चों के साथ सोयी हुई थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि बाइक से देर रात जवान पहुंचा था और अपनी पत्नी को गोलियों से उड़ा दिया. गोली लगने के बाद मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. उधर, वारदात के बाद मृतका के पिता और आसपास के लोगों ने आरोपित जवान का पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर उचकागांव के थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस अधिकारियों ने वारदात की एक – एक बिंदुओं पर जांच की. पुलिस को घटना स्थल पर खून के धब्बा और एक गोली का खोखा मिला है. जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपित जवान की तलाश में छापेमारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम लगायी गई है.






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com