सिवान : भाई ने लगाई फटकार तो बहन ने खाई जहर
हुसैनगंज(सिवान) – रविवार को पारिवारिक कलह के कारण युवती ने फिनाइल का पूरी बोतल ही गटक ली, जिसके बाद उसकी खराब हालत देख सदर अस्पताल में भर्ती कराय गया, बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा निवासी रोबाब अली की 26 वर्षिय पुत्री तब्बसुम ने फिनाईल की पूरी बोतल ही पी गई ,तब्बसुम के भाई से किसी बात को लेकर तब्बसुम से विवाद हो गया फिर उसके भाई ने तब्बसुम को एक चाटा मारा , घर से निकालने को भी कहा परिवार के लोगों ने भी भाई का समर्थन देकर तबस्सुम को घर से बाहर बाहर निकलने की इजाजत दिया। भाई के चांटा मारने और घर से मिली डांट से नाराज होकर तबस्सुम ने घर के एक कमरे में बंद होकर अपने आप को मौत के घाट उतारने की नियत से घर पर रखी फिनाइल की पूरी बोतल पी गई, उसके बाद जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो कमरे से बाहर निकलकर घरवालों से अपनी सारी बात कही उसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया। सूत्रों की माने तो तबस्सुम का किसी से प्रेम संबंध है जिसका उसके घर वाले हमेशा विरोध करते हैं घरवालों की विरोध पर तबस्सुम पिछले काफी दिनों से परेशान चल रही थी वही सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने अस्पताल जाकर मामले की अनुसंधान किया,तबस्सुम के होश में आने के बाद फर्द बयान लेने की बात कही।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed