समय पर ड्रेस की फीस नहीं देने पर पिछड़ी जाति की छात्राओं को अद्धनग्न कर भेजा घर

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
बेगुसराय/पटना. बिहार में बेगूसराय जिले के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को दो छोटी-छोटी बच्चियों की वर्दी सिर्फ इसलिए उतरवा दी गई, क्योंकि उनके पिता ड्रेस के पैसे समय पर जमा नहीं करवा पाए थे. यही नहीं, बच्चियों को अर्द्धनग्न हालत में ही स्कूल से घर तक भेजा गया. यह घटना जिले के वीरपुर गांव के एक निजी स्कूल की है. दोनों पीड़िता बहनें हैं. आरोप है कि दोनों बहनों को यूनिफॉर्म के पैसे नहीं देने के कारण कपड़े उतरवा दिए. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों के पिता बेहद गरीब हैं पिछड़े वर्ग से संबंद्ध रखती हैं. स्कूल के डायरेक्टर एनके झा इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं. पीड़ित लड़कियों पिता चुनचुन साह ने बताया, मेरी दोनों बेटियां बेगूसराय के एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं, एक नर्सरी में और दूसरी पहली क्लास की छात्रा हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह बेटियों से मिलने स्कूल गए थे, तभी छोटी बेटी ने बताया कि शिक्षिका उससे मिलना चाहती है. चुनचुन शाह ने बताया, मैं शिक्षिका से मिला था और उनसे कहा कि जून में यूनिफॉर्म के पैसे दे पाउंगा. पिता के लौटने के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चियों के कपड़े उतरवा दिए. इस घटना के बाद जब चुनचुन शाह स्कूल के डायरेक्टर से इसकी शिकायत की तो उसने बच्चियों को अर्द्धनग्न अवस्था में ले जाने को कहा.
बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इस घटना की निंदा की है और मामले की जांच करने का भरोसा दिया है. इस घटना के बाद बच्चियां सदमे में बताई जा रही हैं. बच्चियों के पिता ने मुफस्सिल थाने में एफआआईआर दर्ज कराई है. बेगूसराय के एसपी रंजीत मिश्रा ने बताया कि लड़कियों के पिता की शिकायत पर शिक्षिका अंजना कुमारी और स्कूल के डायरेक्टर एनके झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को शनिवार को मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com