धमही नदी पर पुल निर्माण; सचिन सिंह दावा- मेरे संघर्ष के कारण हो रहा है निर्माण
बिहार कथा. संवाददाता. बरौली (गोपालगंज). माँझी मुख्य सड़क से पिपरा से महम्मदपुर निलामी होते हुए विशुनपुरा बाजार तक सड़क निर्माण, महम्मदपुर – पंडितपुर के बीच धमही नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर वर्ष 2009-10 में जिला पदाधिकारी गोपालगंज, ग्रामीण कार्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों को लगातार आवेदन दिया गया था.आवेदनकर्ता छात्र नेता सचिन सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 अगस्त में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क एव पुल की निविदा निकली. गोपाल कन्ट्रक्शन को काम मिला, लेकिन काम आधा अधूरा छोड़ कर कंपनी ने काम बंद कर दिया. फिर 2012 से लगातार हस्ताक्षर अभियान, धरना,आमरण अनशन विभिन्न आंदोलनात्मक गतिविधि से जिला प्रशासन एव सरकार का ध्यानआकृष्ट कराता रहा. सचिन सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन दिया गया था. मेरे नेतृत्व में 2014 लोकसभा चुनाव, 2015 विधानसभा चुनाव में 6 गाँव के लोगो द्वारा वोट बहिष्कार की चेतावनी के बाद दुबारा विभाग ने निविदा निकाला और कार्य शुरू कराया. सचिन सिंह ने बताया कि सड़क एव पुल बन जाने से लगभग 10 हजार लोगो को सुविधा होगी.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed