सिवान : पी एन बी बैंक के खाताधारक परेशान
सिवान – पंजाब नेशनल बैंक आसांव शाखा के लगभग 1400 सौ खाताधारी बैंक की कारगुजारिओ से परेशान हैं। 15 दिन पहले सभी के खाते से अचानक रुपये कटने लगे। अब किसी को एक लाख तो किसी को 10 हजार रुपये जमा करने का नोटिस आया है। चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह के अंदर राशि जमा न करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। ग्राहकों के आक्रोश को देखते हुए शाखा प्रबंधक अनिल तिवारी ने छुट्टी ले ली है। अन्य कर्मचारी कहते हैं कि हम नहीं जानते है। ग्राहकों का कहना है कि उन लोगो ने किसी प्रकार का बैंक से लोन नहीं लिया है। इसके बाद भी नोटिस आ गया है। हम लोगों के खाते में जितने रुपये थे, वे काट लिए गए हैं। उल्टे खाते को शून्य राशि में कर दिया गया है। बैंक जुड़े लोगो का कहना है कि यह नोटिस दिल्ली से आया है। वहीं से जाकर पता कीजिए ।बताते चलें कि बीते दिनों 1400 सौ बैंक ग्राहकों के खाते से पौने दो करोड़ रुपये गायब हो गए थे। कई ग्राहकों ने बताया कि बैंक द्वारा खाते में माइनस राशि इतनी ज्यादा आ चुकी है कि हमलोग गरीब आदमी कहां से जमा करेंगे। गीता देवी, विजय पांडेय, कमलावती देवी, नंदकुमार राम, हीरालाल राम, ब्रजबिहारी गुप्ता, शिवनाथ राम, लालबाबू राम, हरद्वार गोंड़, चंद्रमा ¨सह, पनवा देवी सहित सैकड़ों ग्राहकों ने इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस सेबंध में बैंक के कर्मचारी ने बताया कि शाखा प्रबंधक छुट्टी पर हैं। शाखा प्रबंधक से जानकारी लेने पर संपर्क नहीं हो सका।
« सिवान : घेराव करने को ले सेविका सहायिका ने की बैठक (Previous News)
(Next News) सिवान : अधिसूचना से पहले बन रही हार जीत की रणनीति »
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed