सिवान : चेनपुलिंग करने वालों को बख्सा नहीं जायेगा
सिवान – छपरा रेलखंड पर ट्रेनों की चेनपुलिंग करने वालों को बख्सा नहीं जायेगा । आरपीएफ कार्रवाई करने में जुट गयी है। पकडने के बाद जुर्माना ले कर मुक्त किया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि चेनपुलिंग के आरोप में एक हजार रुपये जुर्माना व एक साल कारावास की सजा का प्रावधान है। चेनपुलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जा रही है। इसमें अधिकतर छात्र ही शामिल है। ट्रेनों पर यात्रा करने वाले छात्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सादे लिबास में आरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए है। जो छात्र चेनुपलिंग में गिरफ्तार किए जाएंगे। वैसे छात्रों पर रेल मजिट्रेट द्वारा कितनी राशि जुर्माना लगाया गया है व कितने माह की करावास की सजा हुई है। पकडे जाने पर छात्रों के गृह थाने को जानकारी दी जाएगी जिससे उनके थाने में छात्रों को चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी होगी। इस तरह उन्हे कई तरह की नौकरी पाने से भी वंचित होना पड़ सकता है। गोरखपुर से छपरा तक चैनपुलिंग ज्यादा हो रही है। इन स्टेशनों पर आरपीएफ विशेष नजर रख रही है। साथ ही रेलवे को राजस्व की भी क्षति होती है। इन स्टेशनों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में जवान लगाए गए है।
दरौंदा में एक गिरफ्तार
छपरा- सीवान रेलखंड के दरौंदा यार्ड में चैनपुलिंग करने के आरोप में एक यात्री को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार यात्री सुपौली के राकेश कुमार यादव है। शुक्रवार को रेल मजिस्ट्रेट सोनपुर के पास भेज दिया गया जहा उसे जुर्माने से गुजरना होगा
« सिवान : डीएम ने लिया मूल्यांकन केंद्र का जायजा (Previous News)
(Next News) अम्बेडकर को पूजा की वस्तु बनाने से रोकना होगा »
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed