बिहार : नवादा में एक चापाकल निकल रहा है तेल
कुमार आदित्य. नवादा.
बिहार के नवादा जिले के रोह बाजार के एक घर में स्थित चापाकल (हैंडपंप) से तेल निकल रहा है. चापाकल से निकलने वाला तेल डीजल है या कैरोसिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. चापाकल निरंजन सिंह के निर्माणाधीन मकान में गड़ा हुआ है.
निरंजन ने बताया कि करीब 20 दिनों से चापाकल से तेल निकल रहा है. इस तेल में कपड़े का टुकड़ा भिगोकर जलाने पर वह जलता है. प्रतिदिन सुबह में चापाकल चलाने पर 5-6 लीटर तेल निकलता है. इसके बाद धीरे-धीरे पानी निकलने लगता है. मगर पानी में डीजल अथवा कैरोसिन का गंध रहने से यह पीने लायक नहीं है. जिससे उनकी परेशानी बढ़ी हुई है. निरंजन के अनुसार चापाकल से निकले तेल से वह इंजन भी चलाकर देख चुके हैं. वहीं निरंजन के पडोसी अनिल सिंह के चापाकल के पानी में भी तेल की गंध आ रही है. इस वाक्ये से स्थानीय लोग हैरत में हैं. हालांकि निरंजन के मकान से कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप है. लेकिन पंप कर्मियों ने तेल टंकी में लीकेज की बात से इंकार किया है.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed