पासपोर्ट इंक्वारी के नाम पर वसूली और अवैध दारू बिक्री के खिलाफ काॅमरेडों में भरी हुंकार, थाने को घेरा
बिहार कथा. गोपालगंज. गोपालजंग में चाहे कोई भी थाना हो, जब पासपोर्ट की इंक्वारी आती है तो पुलिस को कमाने का सुनहरा मौका मिल जाता है. इसके साथ ही षराबंदी के बाद भी यहां धडल्ले से षराब की ब्रिकी हो रही है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कामरेड जीतेंद्र पासवान के नेतृत्व में इसके खिलाफ विजयीपुर में प्रदर्षन किया. उन्होंने थाने का घेराव किया. जितेंद्र पासवान ने बताया कि थाना द्वारा पासपोर्ट इंक्वायरी के नाम पर हो रही अवैध वसूली तथा शराब माफियाओं को थाना द्वारा प्राप्त संरक्षण के खिलाफ विजयपुर थाना का घेराव किया गया. बेरोजगार युवा विदेष जा कर कमाने के लिए पासपोर्ट बनवाता है. पुलिस उसे पासपोर्ट इंक्वारी के नाम पर वसूली करती है. इतना ही नहीं पुलिस के संरक्षण में ही क्षेत्र में अवैध दारू का धंधा चल रहा है.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed