बैंक का सरवर खराब हो जाने से बैंकिंग सेवा वाधित, दो दिन से उपभोक्ता परेशान

सीवान/ दरौली(biharkatha.com). मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा दरौली गुरुवार को लेन-देने वाधित रहने से उपभोक्ता काफी परेशान है। गौरतलब है कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा दरौली में सरवर खराब हो जाने से नेट सेवा वाधित हो जाने से गत वुधवार से बैंकिंग सेवा वाधित है। लेन-देन नहीं होने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। अगर बैंक मे बैंकिंग सेवा चालू नहीं हो पा रही है तो केवल शुक्रवार को बैंक खुला है उसके बाद दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर आगामी 13/10/2016 तक बैंक बंद है। को इधर दुर्गा पूजा व मुहर्रम होने से दोनों समुदाय के उपभोक्ताओ को त्योहार फीकी रह जाएगी। उपभोक्ता सुमंत राम, अशोक कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि लगातार दो दिन से बैंक आकर लौट रहा हू पता नहीं कब ठीक होगा। गौरतलब हैं कि इस बैंक शाखा से प्रत्येक माह के 1 तारिख से 10 तारिख तक केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न विभाग से सेवा निवृत्त कर्मचारियों को पेंशन मिलता है। अधिकतर परिवार का सहारा इसी पर ठीका हुआ है। साथ ही त्योहार होने से रूपये की आवश्यकता है, परंतु ऐसा लग रहा है बैंकिंग सेवा चालू नही हो पायेगी। कर्ज लेकर ही त्योहार को काम चलाया जायेगा।इस संबंध मे शाखा प्रबंधक राजेंद्र दास का कहना है कि गत वुधवार से सरवर खराब हो जाने से बैंकिंग सेवा वाधित हो गयाहै इंजीनियर को बुला ठीक कराने की कोशिश की जा रही है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed