गोरेयाकोठी में जीविका दीदियों को शराबबंदी के लिया किया जागरूक

शराबबंदी को सफल बनाने में योगदान का किया गया आह्वान, सूचनाओं के आदान-प्रदान की भी बात कही गई, बीडीओ श्रीनिवास की पहल पर आयोजन
सीवान/बसंतपुर। गोरेयाकोठी के लद्धी में शनिवार को शराबबंदी को लेकर जागरूकता को लेकर जीविका दीदियों की एक बैठक आयोजित की गई। बीडीओ श्रीनिवास ने शराबबंदी अभियान की सफलता के लिए योगदान को लेकर जीविका दीदियों का आह्वान किया। कहा कि शराबबंदी से अब घरों में खुशहाली है। घरों में होने वाले मारपीट की जड़ में शराब ही मुख्य रूप से था। शराबबंदी के बाद ऐसी घटनाओं में काफी कमी भी आई है। बीडीओ व थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि अगर गांव या मोहल्ले में कही भी शराब संबंधी कोई सूचना मिलती है तो उसे दीदियां प्रशासन से साझा करें। जीविका दीदियों को सरकारी नंबर भी उपलब्ध कराए गए। उन्हें नए उत्पाद नीति की भी जानकारी दी गई। जानकारी से अन्य महिलाओं को भी जागरूक करने का आह्वान किया गया। अवसर पर जीविका प्रबंधक कमलेश कुमार, जीविका समन्वयक रमेश कुमार, जीविका दीदियों में कांति देवी, लालो देवी, चमेली देवी आदि मौजूद थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed