मुख्यमंत्री दर्शन योजना मे अभिभावको ने किया हंगामा
सीवान. रघुनाथपुर मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत अपगे्रेंडेड उच्च विद्यालय करसर मे जब ये सूचना मिली की छात्राओ को नही ले जाया जायेगा तो छात्राओ के अभिभावको ने हंगामा शुरू कर दिया एचएम को हटाने की मांग करने लगे.मामला कुछ ऐसा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री दर्शन् योजना के तहत विद्यालय के 90 छात्र व 90 छात्राओ के नाम का चयन हो चुका था पर विद्यालय मे किसी शिक्षिका के नही जाने के कारण छात्राओ का जाने को प्लान कैंसिल कर दिया गया.इस बात की सूचना जैसे ही अभिभावको को लगी विद्यालय मे आकर हंगामा करने लगे व उनका आरोप था कि जब विद्यालय मे कोई शिक्षिका नही है तो मघ्य विद्यालय के किसी शिक्षिका को क्यो नही भेजा गया.साथ ही ग्रामीणो ने एचएम पर 50 रूपये प्रति छात्र लेने का भी आरोप लगा रहे थे. लोगो का हंगामा गढते देख एचएम जगरनाथ हरिजन वंहा से हट गये व बीईओ को सुचना दी. बीईओ ने विद्यालय पंहुच लोगो को समझाने की कोशिश की पर लोग नही माने तो बीईओ योगेद्र प्रसाद ने थाना प्रभारी को फोन कर दिया. तब जाके मौके पर थानाप्रभारी सरोज कुमार विद्यालय पंहुच बस को रात के आठ बजे रवाना कराये. जबकि शनिवार को विालय की जांच करने बीई ओ श्री प्रसाद पंहुचे तो विद्यालय 12 बजे ही बंद कर दिया गया था कार्यालय मे न नीरीक्षण पंजी थ और ना ही एमडीएम रजिस्टर. श्री प्रसाद ने बातया कि एचएम की लापारवाही है कार्यवई की जायेगी.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed